18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Corona: पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर मुंबई से लौटा यात्री गया घर, पटना में परिवार के चार और लोग हुए संक्रमित

Bihar Corona News: मुंबई से बिहार लौटे एक यात्री को कोरोना जांच के बाद पॉजिटिव पाया गया. यात्री के संपर्क में आने से उसके घर में 4 और लोग कोरोना संक्रमित हो गये. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

कोरोना संक्रमण का दूसरा लहर शांत हो चुका है लेकिन तीसरे लहर की संभावना को देखते हुए सतर्कता बेहद जरुरी है. वहीं मुंबई से पटना लौटे एक कोरोना पॉजिटिव मरीज से उनके घर के चार और लोग संक्रमित हो गये हैं. जिसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पटना के आशियाना-दीघा रोड़ का निवासी मंगलवार की रात ट्रेन के द्वारा मुंबई से अपने घर लौटा. जिसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी. रिपोर्ट की जानकारी मिलने के बाद भी मरीज अपने घर चला गया. बुधवार सुबह उसके संपर्क में आए सात परिवारजनों के जांच नमूने को भेजा गया जिसमें चार की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

बताया जा रहा है कि बुधवार को कुल आठ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. तीन अन्य संक्रमितों में गया व खगड़िया के अलावा अन्य राज्य के मरीज शामिल हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने शाम 4 बजे तक की जानकारी ट्वीटर पर दी है जिनमें बुधवार को कोरोना के चार नये संक्रमित पाये गये हैं.

Also Read: Patna News: फ्लाइट से यात्रा के लिए दे रहा था कोविड जांच की फर्जी रिपोर्ट, डायग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ FIR

बता दें कि बिहार में पर्व-त्योहारों को देखते हुए बाहरी राज्यों से अधिक लोगों के घर लौटने की संभावना जताई जा रही है. जिसके मद्देनजर कोरोना प्रभावित राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना स्क्रीनिंग रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर की जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोगों को भी खुद जागरुक रहकर आगे होकर जांच कराना चाहिए. बता दें कि रेलवे स्टेशन पर सभी यात्रियों की जांच नहीं हो पाती है. कइ जगहों पर ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की लापरवाही तो कई बार जांच के डर से भागने के कारण गंभीर परिणामों को न्योता दिया जा रहा है. लापरवाही के कारण संक्रमण फिर से फैल सकता है इसलिए सतर्कता बेहद जरुरी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें