22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में कोरोना करीब हर मोहल्ले में पसरा, जानिये केवल 7 दिनों के अंदर शहर में कैसे फैला संक्रमण

बिहार में कोरोना के तीसरे लहर ने दस्तक दे दी है. सूबे के 26 राज्यों में कोरोना पसर चुका है लेकिन सबसे अधिक चिंताजनक हालत पटना की है. केवल 7 दिनों के अंदर ही यहां कोरोना ने पूरी तरह पांव पसार लिया.

बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को कुल 281 नये कोरोना मरीज सूबे में पाए गये हैं जिनमें 136 मरीज पटना के ही हैं. पटना में रोजाना सबसे अधिक कोरोना मरीज मिल रहे हैं. शहर की हालत चिंताजनक हो चुकी है. कोरोना शहरी क्षेत्र में धीरे-धीरे अब करीब हर एक मोहल्ले में पसर चुका है. कहीं कम तो कहीं अधिक, नये केस मिल ही रहे हैं. जिले में 400 से अधिक सक्रिय मामले अभी हैं.

बिहार स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को जो आंकड़ा जारी किया उसके अनुसार पटना में अभी कोरोना के 405 एक्टिव केस हैं. महज 7 दिनों के अंदर इस आंकड़े में बड़ा उछाल आ गया. कुछ ही दिनों पहले सक्रिय मामले औसतन 55 ही पाए गये थे. लेकिन अब ये आंकड़ा काफी तेजी से बढ़कर 400 के पार जा चुका है.

पटना में बीच दिसंबर की ही बात करें तो 15 दिसंबर के बाद भी केवल 3 और 4 मरीज ही पॉजिटिव मिल रहे थे लेकिन 25 दिसंबर के बाद नये मरीजों की संख्या लगातार दो अंकों में और 31 दिसंबर से अब लगातार 100 के पार ही नये मरीज मिले हैं.

Also Read: बिहार के 26 जिलों में पसरा कोरोना, 281 नये मरीजों में पटना के 130 से अधिक, गया की हालत चिंताजनक

16 दिसंबर- कोरोना के 3 नये मरीज

17 दिसंबर- कोरोना के 3 नये मरीज

18 दिसंबर- कोरोना के 4 नये मरीज

19 दिसंबर- कोरोना के 3 नये मरीज

20 दिसंबर- कोरोना के 4 नये मरीज

21 दिसंबर- कोरोना के 11 नये मरीज

22दिसंबर- कोरोना के 7 नये मरीज

23 दिसंबर- कोरोना के 6 नये मरीज

24 दिसंबर- कोरोना के 4 नये मरीज

25 दिसंबर- कोरोना के 10 नये मरीज

26 दिसंबर- कोरोना के 10 नये मरीज

27 दिसंबर- कोरोना के 11 नये मरीज

28 दिसंबर- कोरोना के 10 नये मरीज

29 दिसंबर- कोरोना के 26 नये मरीज

30 दिसंबर- कोरोना के 60 नये मरीज

31 दिसंबर- कोरोना के 105 नये मरीज

01 जनवरी 2022- कोरोना के 136 नये मरीज

पटना में कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन ने भी दस्तक दे दी है. एक व्यक्ति को ओमिक्रॉन से पॉजिटिव पाया गया. हालांकि राहत की बात ये है कि मरीज अब निगेटिव हो चुका है और खुद को आइसोलेट करने के कारण उनके किसी भी परिवारजनों को उनसे संक्रमण नहीं फैला. हालांकि पटना के अधिकतर इलाकों में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीज मिलने की बात सामने आयी है और इसे अधिक खतरनाक माना जा रहा है इसलिए सतर्कता अब बेहद जरुरी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें