बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना पॉजिटिव के नये मामले पाये गये हैं. राज्य में शनिवार को कुल 836 नये मामले पाये गये हैं. वहीं पटना जिला में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 359 नये केस पाये गये. कोरोना के बढ़ते मामले के साथ ही पटना में वैक्सीनेशन की रफ्तार भी तेज होती जा रही है. शनिवार को जिले में रिकॉर्ड सबसे ज्यादा लोगों ने वैक्सीन ली है. जिले में शनिवार को 20,366 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली है. इसके साथ ही 1368 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली है. इसके साथ ही कुल 21734 लोगों ने वैक्सीन ली है.
वैक्सीनेशन का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. जिन लोगों ने वैक्सीन ली उसमें सबसे ज्यादा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग हैं. इन्होंने वैक्सीन लेने में बुजुर्गों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 45 से अधिक आयु वर्ग में सबसे ज्यादा 9981 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली है. वहीं 60 से अधिक आयु वर्ग में 6756 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली है. इसके साथ ही जिले के 2571 हेल्थ केयर वर्करों और 1058 फ्रंट लाइन वर्करों ने वैक्सीन की पहली डोज ली है. तीसरे चरण में जिले के अब तक 158081 लोगों ने वैक्सीन की पहली और 39862 ने दूसरी डोज ली है.
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना पॉजिटिव के नये मामले पाये गये हैं. राज्य में शनिवार को कुल 836 नये मामले पाये गये हैं. कोरोना को लेकर राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 63982 सैंपलों की जांच की गयी है. प्रतिदिन की तरह पटना जिला में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 359 नये केस पाये गये हैं.
कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत राज्य में शनिवार को कुल एक लाख 71 हजार 459 लोगों को कोरोना का वैक्सीन दिया गया. इसमें एक लाख 62 हजार 862 लोगों को पहला डोज और 8597 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक कुल 34 लाख 18 हजार 227 लोगों को कोरोना का वैक्सीन दिया जा चुका है.
Posted By: Thakur Shaktilochan