पटना के कोतवाली थाने के बुद्ध मार्ग पुराने म्यूजियम के सामने से दिनदहाड़े रिश्ते में नाना ने अपने साथियों के साथ दसवीं की छात्रा का पिस्टल के बल पर अपहरण कर लिया और जेपी सेतु इलाके में दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इस दौरान इन लोगों ने छात्रा को गंगा नदी में फेंकने की भी धमकी दी. हालांकि छात्रा किसी तरह से वहां से बच कर निकल गयी. यह घटना 15 अगस्त की है. इस मामले में छात्रा ने राजीव सिंह उर्फ छोटू गोप व दो अन्य के खिलाफ महिला थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि राजीव सिंह व उसकी पत्नी को कोतवाली व शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने शराब के धंधे करने के मामले में जेल भेजा था.
जानकारी के अनुसार, छात्रा 15 अगस्त को कोचिंग संस्थान से वापस अपने कोतवाली इलाके में स्थित घर लौट रही थी. इसी दौरान रिश्ते में नाना राजीव सिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ उसके पास पहुंचा. कार में काला शीशा लगा हुआ था. राजीव सिंह ने पहले तो उसे प्रेम से कार में बैठने काे कहा, लेकिन छात्रा ने इन्कार कर दिया, तो पिस्टल का भय दिखा कर बैठा लिया. इसके बाद छात्रा को कार पर बैठा कर तीनों उसे अटल पथ होते हुए जेपी सेतु इलाके में ले गये, जहां तीनों ने उसके साथ गलत हरकत की और धमकी दी कि अगर किसी को बताया, तो उसे गंगा नदी में फेंक दिया जायेगा. लेकिन छात्रा ने हो-हल्ला करने की कोशिश की, तो वे तीनों उसे वहीं छोड़ कर निकल गये. इसके बाद डरी-सहमी छात्रा वापस घर चली गयी और शनिवार को महिला थाने में उन तीनों के खिलाफ लिखित शिकायत दी. महिला थानाध्यक्ष किशोर सहचरी ने बताया कि आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
Also Read: Bihar News : राजस्व कर्मचारी के पद पर 153 अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से किया गया नियुक्त
छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसकी दोस्ती मुहल्ले के एक युवक से है. इससे राजीव सिंह हमेशा गुस्से में रहता था. वह उसके साथ संबंध बनाने के लिए कई तरह के प्रलोभन भी देता था. लेकिन वह हमेशा उसकी बातों को अनदेखा कर देती थी, जिसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया. छात्रा ने पुलिस को कुछ फोन की रिकॉर्डिंग भी सौंपी है. उक्त रिकॉर्डिंग उस समय की है, जब छात्रा को अगवा करने के बाद उसके मोबाइल फोन से राजीव सिंह ने कई लोगों से बातें की थीं. उसका फोन रिकॉर्डिंग पर था, इसके कारण सारे कॉल रिकॉड हो गये.