21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना से पेपर कारोबार के नाम पर रखी जा रही थी विदेशी शराब, 70 लाख की 90 कार्टन दारू बरामद

पटना में कदमकुआं स्थित एक घर से 90 कार्टन विदेशी शराब की खेप बरामद की गई है. जिसकी कीमत करीब 70 लाख से अधिक बताई गई है. इस कार्रवाई को एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने कदमकुआं थाना की पुलिस के साथ मिलकर अंजाम दिया.

बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून को लागू करा पाने में राज्य सरकार का तंत्र पूरी तरह से फेल हो चुका है. कई प्रकार की कोशिशों और पाबंदियों के बाद भी राजधानी में शराब की बड़ी खेप आसानी से पहुंच जा रही है. इसकी भनक न तो पुलिस को लग पाती है और न ही शराब बंदी कानून को सख्ती से लागू करा पाने में जुटी दूसरी एजेंसियों को. इसी का नतीजा है कि शराब माफिया बेधड़क दूसरे राज्यों से लाखों रुपए की बड़ी खेप को आसानी से पटना में मंगवा लेते हैं.

90 कार्टन विदेशी शराब की खेप बरामद

शराब बरामदगी का ताजा मामला पटना में कदमकुआं थाना इलाके का है. डीएन दास रोड में स्थित एक घर से 90 कार्टन विदेशी शराब की खेप बरामद की गई है. जिसकी कीमत करीब 70 लाख से अधिक बताई गई है. इस कार्रवाई को एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने कदमकुआं थाना की पुलिस के साथ मिलकर अंजाम दिया.

नालंदा जिला का रहने वाला है धंधेबाज 

असिस्टेंट कमिश्नर किशोर साह के अनुसार शराब के धंधे को नालंदा जिला का रहने वाला सींटू कुमार चला रहा था. पिछले एक साल से वो इस धंधे में एक्टिव है. यहां पर किराए पर उसने ही घर लिया था. अभी तक की पड़ताल में पता चला है कि उसने शराब की तीसरी बड़ी खेप मंगवाई थी.

पेपर के कारोबार के नाम पर ली थी जगह 

पेपर के कारोबार के नाम पर इस जगह को उसने किराए पर लिया था. मौके पर सींटू तो नहीं मिला, पर उसकी पत्नी अनुराधा जरूर हाथ लगी. टीम ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है. डिटेन कर उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही मकान मालिक से भी पूछताछ की गई है.

Also Read: नालंदा में इंडिया फर्स्ट का एटीएम उखाड़ ले गये बदमाश, आठ लाख कैश निकाल सड़क किनारे फेंका
बरामद खेप को जब्त कर लिया गया

शराब के बरामद खेप को जब्त कर लिया गया है. अब सींटू की कुंडली खंगाली जा रही है. इसके बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिसे पुख्ता किया गया और फिर शनिवार की देर शाम को छापेमारी की कार्रवाई की गई. फिलहाल शराब का धंधेबाज सींटू फरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें