पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान की बुकिंग अब ऑनलाइन माध्यम से होगी. इसके लिए वेबसाइट का जल्द लोकार्पण होगा. इसे लेकर मंगलवार को प्रमंडली आयुक्त कुमार रवि के समक्ष ड्राफ्ट मोड में प्रेजेंटेशन किया गया. वेबसाइट का लोकार्पण होने पर गांधी मैदान की आरक्षण की तिथि व अन्य सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं और आवश्यक जानकारी आसानी से मिलेगी.
मोबाइल पर भी आसानी से एक्सेस किया जा सकेगा नया वेबसाईट
आयुक्त सह श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति के अध्यक्ष कुमार रवि की अध्यक्षता में हुई बैठक में गांधी मैदान के ऑनलाइन आरक्षण के लिए वेबसाइट का निर्माण, प्रकाश व सुरक्षा व्यवस्था, ग्रीन शौचालय का संचालन, राजस्व संग्रह सहित अन्य बिंदु पर विमर्श हुआ. आयुक्त ने कहा कि नयी वेबसाइट यूजर फ्रेंडली व सॉफिस्टिकेटेड होगी. इसकी डिजाइनिंग भी आकर्षक होगी. एन्ड्रॉयड मोबाइल पर भी इसे आसानी से एक्सेस किया जा सकता है. पटना से बाहर रहने वालों की सुविधा के लिए गांधी मैदान व श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के आरक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा आवश्यक है.
बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, आयुक्त के सचिव धीरेंद्र कुमार झा, संयुक्त आयुक्त-सह-सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार सह प्रभारी पदाधिकारी श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Also Read: बिहार में वीडियो कांफ्रेंसिंग से मरीजों को मिलेगी ओपीडी की मुफ्त सलाह, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ
जिम, चिल्ड्रेन पार्क व शौचालय का संचालन नगर निगम करेगा
आयुक्त ने कहा कि गांधी मैदान के जिम, चिल्ड्रेन पार्क व शौचालय का संचालन व रख-रखाव पटना नगर निगम करेगा. उन्होंने नगर निगम को सभी 15 हाइमास्ट लाइट को नियमित रूप से चालू रखने का निर्देश दिया. आयुक्त ने डिजनीलैंड मेले को पुनः प्रारंभ करने के लिए उपसमिति का गठन किया. आयुक्त ने गांधी मूर्ति पार्क, महात्मा गांधी स्मारक व श्री कृष्ण स्मारक भवन में उत्कृष्ट प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड यह कार्य करेगा. गांधी मैदान की चारों तरफ के साथ-साथ अंदर भी कैमरे से निगरानी होगी.
https://www.youtube.com/watch?v=y8S83h7DcFs