पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल की ओर से बोरिंग रोड , वीरचंद पटेल पथ, श्री कृष्ष्णापुरी पार्क के आसपास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान बोरिंग रोड में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में ग्रेजुएट चायवाली का स्टॉल जब्त कर लिया गया. इसके अलावा सड़क पर अतिक्रमण कर कारोबार करने वालों का आठ ठेला भी जब्त किया गया.
वीरचंद पटेल पथ में खादी के कपड़े का कारोबार करने वाले का गुमटी भी हटाया गया. लगभग डेढ़ माह पहले भी इन दुकानदारों को हटाया गया था. दरअसल बोरिंग रोड में ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता के स्टॉल के पास शाम में अधिक भीड़ होने से ट्रैफिक पुलिस भी परेशान थी. इसे लेकर शिकायत की गयी थी. नगर निगम की ओर से जब स्टॉल जब्त किया जा रहा था उस दौरान वह रोने लगी.
नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इससे पहले भी स्टॉल को हटाया गया था, लेकिन दोबारा से उसी जगह पर स्टॉल लगाया गया. प्रियंका गुप्ता का कहना है कि उनसे कई अधिकारियों ने सपोर्ट करने का वादा किया था. फिर भी नगर निगम के लोगों ने कार्रवाई की है. सरकार हमें एक जगह दे, जहां हम अपना स्टॉल लगा सके. श्री कृष्णापुरी पार्क के समीप सड़क पर दुकान चलाने वाले कारोबारियों का भी ठेला जब्त किया गया. जेसीबी से सारे ठेला को ले जाया गया.
Also Read: सिवान में दो ज्वेलर्स के पास सर्वे के लिए पहुंची आयकर की टीम और शुरू कर दी छापेमारी
वीरचंद पटेल पथ में खादी के कपड़े की दुकान को भी हटाया गया. दुकान हटाने के लिए पहले ही चेतावनी दी गयी थी. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक अधिकारी प्रभात रंजन, अतिक्रमण प्रभारी दुर्गा गोंड, कोतवाली थानाध्यक्ष सहित पुलिस जवान मुस्तैद रहे.