पटना: पीएमसीएच की मेन इमरजेंसी के पास से सोमवार की दोपहर करीब 11.45 बजे एक बच्चा गायब हो गया. बच्चे का नाम प्रिंस कुमार है और उसकी उम्र एक वर्ष तीन महीना है. बच्चे के पिता धर्मेंद्र चोपाल जो समस्तीपुर के बसंतपुर गांव के रहने वाले हैं को बतौर मरीज पीएमसीएच में रविवार की रात भर्ती करवाया गया था. जानकारी के मुताबिक बच्चे के पिता इमरजेंसी आइसीयू में भर्ती हैं. बच्चा अपने पिता-मां व परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ यहां आया था.
मामा सुल्तान चोपाल ने बताया कि इमरजेंसी के पिछले गेट के पास पेड़ के नीचे बच्चा अपने परिजनों के साथ था. इसी बीच उसकी मां अपने पति के पास अंदर आइसीयू में गयी थी. वह भी कहीं गया हुआ था. बच्चा नानी के संग पेड़ के पास ही था. जब बच्चे की मां वापस आयी, तो बच्चा गायब था. इसके बाद चीख-पुकार मच गयी. बच्चे को पूरे पीएमसीएच परिसर में तलाशा गया. मामले की सूचना पीरबहोर थाने को भी दी गयी.
Also Read: पटना की सड़कों पर निकलने से पहले लें ट्रैफिक के बदले रूटों की जानकारी, मीठापुर फ्लाइओवर पर वाहनों की लंबी कतार लगने से लोग परेशान…
इसके बाद सीसीटीवी चेक किया गया. सुल्तान चोपाल के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे में हमने देखा कि एक 20-21 वर्ष की लड़की जो सलवार सूट में हैं बच्चे को बूढ़ी नानी के पास से लेकर गोद में लिए हुए है. इसके बाद लड़की वहां से बूढ़ी नानी से बात करते हुए जाने लगी, पीछे-पीछे बूढ़ी नानी भी जा रही है. इसके बाद लड़की बच्चे को लेकर कैमरे की नजर से गायब हो जाती है. वहीं, पीरबहोर थानेदार ने बताया कि बच्चा गायब होने की सूचना पर सीसीटीवी चेक किया गया. लेकिन, अभी तक इसको लेकर लिखित शिकायत नहीं मिली है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya