13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना आइजीआइसी के नये भवन में दिल्ली एम्स के तर्ज पर होगा इलाज, BPL व आयुष्मान कार्डधारियों का फ्री उपचार

अपर मुख्य सचिव ने नये भवन के परिसर सेलेकर पांचवें तल्लेतक का निरीक्षण किया. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक मरीजों से बातचीत की. सर्जरी वार्ड और लिक्विड ऑक्सीजन का काम शुरू करने का निर्देश दिया.

पटना. इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान (आइजीआइसी ) के नये भवन में भर्ती मरीजों का हाल जानने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत बुधवार को अस्पताल पहुंचे. इसकी जानकारी मिलते ही डॉक्टरों से लेकर कर्मियों के बीच अफरा-तफरी मची रही. प्रत्यय अमृत ने नये भवन का औपचारिक उद्घाटन किया. वहीं मौके पर मौजूद संस्थान के डायरेक्टर डॉ सुनील कुमार व डॉ अमिताभ कुमार ने बताया कि यहां दिल्ली एम्स के तर्ज में इलाज किया जायगा.

बीपीएल, आयुष्मान कार्डधारियों का नि:शुल्क इलाज

संस्थान में बीपीएल, आयुष्मान कार्डधारियों का नि:शुल्क इलाज किया जायेगा, जबकि अन्य मरीजों का इलाज जैसे-एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, वाल्व रिप्लेसमेंट, दिल में सर्जरी, पेसमेकर आदि शुल्क दिल्ली एम्स के जैसे रहेंगे. अपर मुख्य सचिव ने डॉक्टरों को निर्देश दिया कि किसी भी सूरत में मरीजों को बेड के लिए असुविधा नहीं होनी चाहिए. गंभीर मरीजों के लिए जल्द आइसीयू व कैथलैब शुरू करने व वेंटिलेटर पर रखने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गयी. वह सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आइजीआइसी में रहे और एक-एक कर सभी वार्डों का बारीकी से निरीक्षण किया.

मरीजों से की बातचीत, ऑक्सीजन और सर्जरी वार्ड का काम पूरा करने का निर्देश

अपर मुख्य सचिव ने नये भवन के परिसर सेलेकर पांचवें तल्लेतक का निरीक्षण किया. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक मरीजों से बातचीत की. सर्जरी वार्ड और लिक्विड ऑक्सीजन का काम अभी शुरू नहीं होने का कारण पूछा और तीन सेचार दिनों में संबंधित विभाग को शुरू करने का निर्देश दिया. उन्होंने अस्पताल के निदेशक डॉ सुनील कुमार, डॉ केके वरुण, डॉ अमिताभ, डॉ रोहित व अन्य सीनियर डॉक्टरों के साथ बैठक कर मरीजों सेमिली कुछ शिकायतों की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान बीएमआइसीएल के एमडी व राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय सिंह, बीएमआइसीएल के जीएम सुधीर कुमार, संजीव रंजन, डॉ बीके सिंह, डॉ संदीप कुमार, डॉ सुषमा, डॉ रोहित, डॉ एके आशू, डॉ वीएन सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.

Also Read: RRB परीक्षा के लिए स्पेशल ट्रेनों का किया जाएगा परिचालन, रेलवे ने जारी की परीक्षा स्पेशल ट्रेनों की सूची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें