इंडिगो के पटना एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड में एक और खुलासा हुआ है. अब फॉरेंसिक जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि रूपेश सिंह के हत्या के मुख्य आरोपित रितुराज के साथी सौरभ ने भी रूपेश सिंह पर फायरिंग की थी.
यह उस समय भी लगभग स्पष्ट था कि रूपेश सिंह पर दो पिस्टल से गोलियां दागी गयी थी. हालांकि, आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पायी थी. अब फॉरेंसिक रिपोर्ट ने इस बात की भी पुष्टि कर दी.
फॉरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य आरोपित रितुराज ने एक पिस्टल से और दूसरे पिस्टल से सौरभ ने रूपेश पर फायरिंग की थी. पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान सौरभ के पास से पिस्टल बरामद किया था. फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट सौरभ को भी सजा दिलाने में अहम भूमिका अदा करेगी.
Also Read: पटना: IGIMS अस्पताल की दीवार गिरने से जख्मी हुए मजदूर की मौत, ब्रेन व पैर की नस फटने से गयी जान
विदित हो कि 12 जनवरी की देर शाम अपराधियों ने शास्त्रीनगर थाने के पुनाईचक स्थित कुसुम विलास अपार्टमेंट के सामने इंडिगो मैनेजर की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने घटना को अंजाम देने में शामिल रितुराज सिंह, सौरभ व आर्यन को गिरफ्तार किया गया था. जबकि चौथे आरोपित पुष्कर उर्फ छोटू ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan