पटना के महात्मा गांधी नगर कांटी फैक्ट्री रोड निवासी अर्चना कुमारी ने किराये पर फ्लैट लेने के लिए ऑनलाइन सर्च किया और एक डॉ सोनू कुमार नाम के व्यक्ति का नंबर मिला. इसने एक फ्लैट को किराये पर देने के लिए विज्ञापन दे रखा था. फ्लैट की जितनी जानकारी दी थी, उससे वह अर्चना को पसंद आ गया और उसने नंबर पर बात की. इसके बाद सिक्युरिटी के नाम पर 24 हजार रुपये उसके खाते में ट्रांसफर भी कर दिया. पैसा मिलने के बाद संबंधित व्यक्ति ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया. इस संबंध में अर्चना कुमारी ने डॉ सोनू कुमार नाम के व्यक्ति के खिलाफ पत्रकार नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है.
बैंक खाते से कर ली 74 हजार रुपये की निकासी
अनिसाबाद निवासी वीरेंद्र कुमार ठाकुर के खाते से साइबर बदमाशों ने 74 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में वीरेंद्र कुमार ने गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज करा दिया है. वीरेंद्र कुमार ने पुलिस को जानकारी दी है कि उन्हें किसी ने फोन किया और यह जानकारी दी कि वह एचडीएफसी बैंक से मैनेजर प्रताप कुमार बोल रहा हूं. आपका पासबुक और एटीएम भेज रहा है, जिसके लिए कुछ डाटा इंट्री बाकी है. इसके बाद उसने प्ले स्टोर ऑन कराया और पासवर्ड पूछ लिया. इसके कुछ देर बाद ही उनके खाते से तीन बार में 74 हजार रुपये की निकासी हो गयी.
साइबर बदमाशों ने कर ली खाते से 90 हजार रुपये की निकासी
साइबर बदमाशों ने इंद्रपुरी निवासी पंकज लाल मित्रा के खाते से 90 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में पंकज लाल ने पाटलिपुत्र थाने में मामला दर्ज करा दिया है. पंकज लाल ने पुलिस को जानकारी दी है कि उनका एटीएम कार्ड डिसपैच होने के संबंध में किसी ने लिंक भेजा और फोन कर बताया कि उस लिंक पर दो बार दो-दो रुपये भेज दें. इस पर उन्होंने पीएनबी से यूपीआइ के तहत दो-दो रुपया भेज दिया और फिर उनके खाते से 90 हजार रुपये की निकासी हो गयी.