23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना जंक्शन पर ट्रेनों में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के अभ्यर्थियों का कब्जा, तस्वीरों में देखें स्टेशन का हाल

बिहार में तीन दिनों तक चलने वाली शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का दूसरा दिन शुक्रवार की समाप्त हो गया. परीक्षा को लेकर बीते दो दिनों से शहर में मेला जैसा माहौल बना हुआ है. खास कर ट्रेनों में अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है.

Undefined
पटना जंक्शन पर ट्रेनों में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के अभ्यर्थियों का कब्जा, तस्वीरों में देखें स्टेशन का हाल 9

बीपीएससी की ओर से इन दिनों बिहार में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा चल रहा है. तीन दिन तक यह एग्जाम होना है. शुक्रवार को दूसरे दिन पूरा हो चुका है और शनिवार को को तीसरा दिन है. लेकिन बीते दो दिनों में खासकर ट्रेनों में अलग ही माहौल देखने को मिला. एग्जाम देने वाले लाखों छात्रों की भीड़ स्टेशन के हर जगह नजर आ रही है. आलम यह है कि, ट्रेनों में पैर रखने तक को जगह नहीं मिल रही.

Undefined
पटना जंक्शन पर ट्रेनों में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के अभ्यर्थियों का कब्जा, तस्वीरों में देखें स्टेशन का हाल 10

वहीं शुक्रवार को अधिकांश अभ्यर्थियों की परीक्षा खत्म हो गयी. इससे ट्रेनों अचानक भीड़ उमड़ पड़ी. ऐसे में उन लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पडी है जिनका रिजर्व टिकट है. लेकिन अभ्यर्थियों की भीड़ के कारण अधिकांश यात्री खिड़की से कोच में प्रवेश करते हुए नजर आएं.

Undefined
पटना जंक्शन पर ट्रेनों में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के अभ्यर्थियों का कब्जा, तस्वीरों में देखें स्टेशन का हाल 11

शुक्रवार को एग्जाम खत्म करके लौट रहे छात्रों की भीड़ से पूरा पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन घिर गया. सबसे अधिक भीड़ 15658 ब्रम्हपुत्रा मेल, 03202 पटना डीडीयू मेमू स्पेशल, गया पैसेंजर व राज्यरानी एक्सप्रेस में देखने को मिली. वहीं ये ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म पर आयी तो भूसे की तरह अभ्यर्थी का हुजूम उसमें ठुंसता नजर आया. अन्य यात्री अंदर प्रवेश का इंतजार करते रहें. वहीं ब्रम्हपुत्रा मेल ट्रेन में मौजूद यात्री जिन्हें पटना उतरना था. उन्हें बाहर आने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ी. यही हाल तीन बजे की बाद वाली ट्रेनों में देखने को मिली.

Undefined
पटना जंक्शन पर ट्रेनों में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के अभ्यर्थियों का कब्जा, तस्वीरों में देखें स्टेशन का हाल 12

परीक्षा को लेकर शहर में चारों तरफ अभ्यर्थी ही अभ्यर्थी नजर आ रहे हैं. पूछताछ काउंटर पर लंबी लाइन लगी है. लाइन में खड़े बनारस से आये आशुतोष पांडे पूछते हैं कि राजगीर के लिए कौन-सी पहली ट्रेन आयेगी. काउंटर पर बैठी एक महिला कर्मी बोलती है, सुबह 6:30 बजे दानापुर राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर आयेगी. आशुतोष बताते हैं उनकी तरह हजारों की संख्या में अभ्यर्थी पटना पहुंचे हैं.

Undefined
पटना जंक्शन पर ट्रेनों में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के अभ्यर्थियों का कब्जा, तस्वीरों में देखें स्टेशन का हाल 13

वहीं ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म पर आयी, सभी अभ्यर्थियों का हुजूम प्लेटफॉर्म पर उमड़ गया. अधिकांश यात्री ट्रेन के कोच में सवार हो गये. जिस कोच में जिसे जगह मिल गयी वह उसी में चढ़ रहा था. ट्रेन में पहले सीट पाने की होड़ मची रही.

Undefined
पटना जंक्शन पर ट्रेनों में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के अभ्यर्थियों का कब्जा, तस्वीरों में देखें स्टेशन का हाल 14

अभ्यर्थियों की भीड़ के चलते दानापुर, पाटलिपुत्र और पटना जंक्शन रेलवे स्टेशनों पर व्यवस्था गड़बड़ा गयी. ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं थी. परीक्षा में शामिल होने के लिए संबंधित रेलवे स्टेशनों पर अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. जनरल और स्लीपर कोच में पैर रखने की जगह नहीं मिली, तो अभ्यर्थी एसी कोच में घुस गये. ट्रेन में चढ़ने के लिए मारामारी हुई. सबसे ज्यादा दिक्कत युवतियों को हुई.

Undefined
पटना जंक्शन पर ट्रेनों में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के अभ्यर्थियों का कब्जा, तस्वीरों में देखें स्टेशन का हाल 15
Undefined
पटना जंक्शन पर ट्रेनों में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के अभ्यर्थियों का कब्जा, तस्वीरों में देखें स्टेशन का हाल 16

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें