14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना: स्मैक पीकर सो गए किडनैपर तो भाग निकला समीर, पटना में छात्र के अपहरण की पूरी कहानी जानें..

पटना के मिलर हाई स्कूल के छात्र को स्कूल से दो बदमाशों ने अगवा कर लिया. उसे लेकर वो एक रूम पर गए और जिन दो लोगों को रखवाली के लिए लगाया वो स्मैक पीकर सो गये. जिसके बाद छात्र आसानी से भाग गया. वहीं फिरौती की मांग लगातार बदमाश करते रहे. जानिए कैसे पकड़ाए.

Patna Kidnapping News: पटना के मिलर हाईस्कूल के नौंवी के छात्र के अपहरण की एक घटना ने बुधवार को राजधानी में हड़कंप मचा दिया. समीर कुमार के अपहरण की जानकारी मिलते ही पटना के एसससपी राजीव मिश्रा ने सिटी एसपी के नेतृत्व में चार टीम का गठन किया और ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए महज तीन घंटे के अंदर ही अपहृत छात्र को सकुशल बरामद कर लिया. चार बदमाशों की गिरफ्तारी की गयी. समीर को बंधन बनाकर रखने वाले स्मैक के नशे में चूर थे और इस कदर सो गए कि समीर को भागने का मौका मिल गया.

झांसा देकर साथ ले गये किडनैपर

बुधवार को छात्र अपहरण मामले पर जानकारी देते हुए सिटी एसपी ने बताया कि धरम और अनिल नाम के अपराधी बाइक से समीर के स्कूल पहुंचे और छात्र से कहा कि उसके पिता की तबीयत खराब है. इसलिए जल्दी चलो. सीमर को धरम ने जक्कनपुर में राहुल और शंभू के कमरे पर रख दिया. दोनों ई रिक्शा चालक हैं. ये दोनों मिलकर छात्र समीर की पहरेदारी करने लगे. धरम और अनिल ने अपना फोन बंद किया और दोनों बख्तियारपुर निकल गए. धरम ने रास्ते से ही 6 लाख फिरौती की मांग की और फोन ऑफ कर लिया.

स्मैक पीकर सो गए किडनैपर

इधर समीर को बंधक बनाकर रखने वाले शंभू और राहुल जो नशे के लती थे. दोनों ने स्मैक पी लिया और इस कदर नशे में धुत होकर सो गए कि समीर को मौका मिल गया. समीर ने धीरे से कमरा खोला और भागकर अपने घर आ गया. दूसरी ओर धरम बार-बार फोन ऑन करके फिरौती की मांग करता रहा. पुलिस की टीम लगातार पूरी हरकत पर नजर बनाई हुई थी. पुलिस की टीम ही पैसे लेकर पटना जंक्शन पहुंच गयी जहां अपराधी ने बुलाया था. घोसवरी के एक बगीचे से पुलिस ने दोनों को दबोच लिया. अपहरण जिस बाइक से किया गया वो बाइक भी बरामद की गयी.

क्या थी पूरी कहानी..

बता दें कि अपह्त छात्र एक कबाड़ी का काम करने वाले रंजीत उर्फ अठन्नी का बेटा है. धरम और अनिल ने उससे पैसे उधार लिए थे. उन्हें लगा कि इसके पास पैसा काफी है इसलिए उसके बेटे को अगवा कर लिया. फिरौती वसूलकर कर्ज चुकाने के बाद वो पटना में किराना दुकान खोलने की तैयारी में थे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें