17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna: कैंसर मरीजों के लिए नई व्यवस्था शुरू करने जा रहा महावीर कैंसर संस्थान, स्थापित करेगा हॉस्पिस केयर

पटना के महावीर मंदिर न्यास द्वारा संचालित महावीर कैंसर संस्थान जल्द ही 100 बेड वाला हॉस्पिस केयर का निर्माण कराने जा रहा है. इस हॉस्पिस केयर में कैंसर जैसे गंभीर रोग से जूझ रहे रोगियों और उनके परिवार के सदस्यों को सही माहौल और वातावरण प्रदान किया जाएगा.

पटना का महावीर कैंसर संस्थान विश्व स्वास्थ्य मानचित्र पर सफलतापूर्वक स्थापित होने के बाद अब संस्थान कैंसर के विभिन्न रूपों से जूझ रहे रोगियों के इलाज के लिए देश की सबसे बड़ी धर्मशाला (Hospice Care) बनाने के लिए तैयार है. इस हॉस्पिस केयर का निर्माण महावीर मंदिर न्यास समिति की जमीन पर किया जाएगा, जो पटना एम्स से पहले पटना – औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर बोचाचक में स्थित है.

100 बेड के हॉस्पिस केयर का होगा निर्माण 

महावीर कैंसर संस्थान द्वारा 100 बेड के इस अस्पताल का निर्माण तीन करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है. निर्माण कार्य की यह राशि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए फंड या महावीर मंदिर द्वारा दिए गए दान से प्राप्त होगी. कैंसर से इस लड़ाई में अस्पताल स्वैच्छिक(volunteer) स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, मनोवैज्ञानिकों और योग प्रशिक्षकों के साथ मिलकर काम करेगा ताकि कैंसर जैसे गंभीर रोग से जूझ रहे रोगियों और उनके परिवार के सदस्यों को सही माहौल और वातावरण प्रदान किया जा सके. अस्पताल में होम्योपैथी, यूनानी और आयुर्वेदिक सुविधाओं के साथ वैकल्पिक चिकित्सा केंद्र भी होंगे.

एक विस्तारित अस्पताल का भी निर्माण किया जाएगा

महावीर मन्दिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल 100 बेड के इस धर्मशाला (Hospice Care) का निर्माण कराने जा रहे हैं. जो राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के सहयोग से जल्द ही प्रारम्भ हो जायेगा. इसके साथ ही हॉस्पिस केयर के पास ही महावीर कैंसर संस्थान का एक विस्तारित अस्पताल का भी निर्माण किया जाएगा.

कंकड़बाग में 51 बेड वाला हॉस्पिस केयर

महावीर कैंसर संस्थान ने हाल पटना के कंकड़बाग इलाके में किराये के एक भवन में 51 बेड वाला धर्मशाला (Hospice Care) स्थापित कर का निर्णय लिया है. इस हॉस्पिस केयर में महावीर कैंसर संस्थान के अनुभवी डॉक्टरों और नर्सों द्वारा कैंसर रोगियों की देखभाल की जाएगी.

देश का दूसरा सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल है महावीर कैंसर संस्थान

पटना के फुलवारी शरीफ में देश का दूसरा सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल ‘महावीर कैंसर संस्थान’ स्थित है. यहां बड़ी संख्या में कैंसर मरीज इलाज करवाते हैं. कई बार परिजन कैंसर पीड़ित का इलाज कराने या देखभाल करने में आर्थिक रूप से असमर्थ होते हैं. ऐसे में जीवन के आखिरी पड़ाव में कई बार कैंसर पीड़ितों का सही देखभाल नहीं हो पाता. इसी बात को ध्यान रखते हुए आचार्य किशोर कुणाल ने हॉस्पिस केयर के निर्माण का निर्णय लिया है. यह अस्पताल राज्य में अपनी तरह का पहला अस्पताल होगा जो कैंसर रोगियों की सेवा करेगा.

क्या है हॉस्पिस केयर

किसी व्यक्ति के जीवन के अंतिम समय में पेशेवर और स्वयंसेवकों द्वारा दी जाने वाली देखभाल को हॉस्पिस केयर कहते हैं. देखभाल करने वाले लोग मरीज के दर्द और अन्य लक्षण को नियंत्रित करते हैं ताकि मरीज आराम से रह पाए. आम तौर पर हॉस्पिस केयर में वह व्यक्ति रहते हैं. जिनके जीने की उम्मीद छह महीने या उससे भी कम होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें