पटना में छह माह तक लीव इन में रहने के बाद जब शादी करने की बात आई तो दूल्हा फरार हो गया. पुनपुन थाने के बेला बराह गांव के दिलीप पासवान की पुत्री अमृता कुमारी की शादी दुल्हिन बाजार थाने के एनखा गांव निवासी धुरखेली पासवान के पुत्र रंजन कुमार के साथ होने वाली थी.
शादी के लिए दोनों पक्ष के परिवार के लोग बुधवार को उलार सूर्य मंदिर पहुंच गए थे. लेकिन शादी की विधि शुरू होने से पहले ही दूल्हा रंजन कुमार वहां से चुपके से निकल गया. देखते ही देखते लड़का पक्ष के सभी लोग मौके से गायब हो गए. छह माह से लीव इन में रह रही प्रेमिका भी नहीं समझा पाई कि आखिर उसके प्रेमी ने आखिरी ऐसा क्यों किया.
मामले में बताया जा रहा है कि लड़का व लड़की दोनों लगभग छह महीने पहले प्यार के मामले में एक दूजे के साथ भाग गए थे. और दोनों एक साथ छह महीने से लीव इन में रह रहे थे जिसके बाद लोगों के दबाव की वजह से दोनों की शादी तय कर दी गई थी. मामले मेंं लड़की व लड़के पक्ष के लोग समझौता कर शादी करने की बात कर रहे हैं. वर पक्ष के लोगों का कहना है कि लड़के को समझाने की कोशिश की जा रही है.
Also Read: बेतिया में पत्नी की हत्या कर दुर्घटना बताने में जुटा पति, दहेज प्रताड़ना के मामले में बांड पर लाया था घर
दूल्हे के भागने के बाद लड़की वाले पूरे रिश्तेदार के साथ लड़का पक्ष के घर पहुंच गया. जब दूल्हे के भागने का कारण पूछा गया तो लड़के वालों ने मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर हाथा पाई हुई जिसमें डेढ़ दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं.
गंभीर अवस्था मे प्रभूलाल पासवान की पत्नी प्रभावति देवी को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गयाहै. वहीं जख्मी धर्मशीला देवी, लालसा कुमारी, सविता देवी, बेबी देवी, संजू कुमारी, सुबोध पासवान, शकुंतला देवी, राजमती देवी, राधिका देवी का इलाज दुल्हिन बाजार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अभी चल रहा हैं.