पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के मीना बाजार जल्ला रोड स्थित मलिया महादेव के संपर्क मार्ग में गुरुवार की शाम बाजार से घर लौट रही महिला खुले मैनहोल के सात से आठ फुट नीचे नाले में समा गयी. सुखद बात यह रही कि महज 18 सेकेंड के अंदर नाले में गिरी महिला को स्थानीय लोगों ने खींच कर बाहर निकाल लिया. घटना से बेहोश महिला को लोगों ने निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद महिला को घर भेज दिया गया. महिला के खुले मेन हॉल में गिरने की घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी है.
दरअसल वार्ड संख्या 56 के अधीन आने वाले मीना बाजार जल्ला रोड में नमामि गंगे की ओर से कार्य कराये जाने को लेकर गड्डा खोदा गया है. गुरुवार की शाम बाजार से महिला घर लौट रही थी, इसी बीच एक इ-रिक्शा के पार करते ही मोबाइल से बात करती महिला सात से आठ फुट गहरे नाले के मैनहाेल में समा गयी. लोग तुरंत दौड़े और महिला को 18 सेकेंट के अंदर से बाहर निकाल अस्पताल ले गये. यहां से महिला परिजनों को बुला कर वापस घर चली गयी. महिला कहा की थी, यह स्पष्ट नहीं हो सका. लोगों ने बताया कि इसी तरह का यहीं पर एक और गड्ढा है.
Also Read: Bihar News: बक्सर में बैंक लूटकांड मामला, पुलिस ने 12 संदिग्धों को लिया हिरासत में
निगम अजीमाबाद अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी नुरूल हक शिवानी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही अभियंता को वहां भेजा गया था. जहां पर पाया गया कि ढक्कन का लोहा एक तरफ से सड़ गया है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ढक्कन हटा दिया था. ढक्कन का मरम्मत करा उसे लगा दिया गया है.
सड़क पर गड्ढा खोदे जाने की वजह से इस संपर्क मार्ग से छोटे वाहनों की ओर से आवाजाही हो रही है. हालांकि घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. बीते छह मार्च को भी आलमगंज थाना क्षेत्र में ही मीना बाजार सादिकपुर मुहल्ला में सड़क पर खोदे गये गड्डा में बच्चे के साथ जा रहे बाइक चालक गड्ढा में गिर गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए गिरे बाइक सवार व बच्चों के साथ बाइक को भी सुरक्षित निकाला था.