पटना में अंधविश्वास के चक्कर में एक महिला द्वारा साजिश रच अपने ही देवर के बेटे की हत्या करवाने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार महिला झाड़-फूंक कराने वाले बाबा के चक्कर में फंस गयी और उसके कहने पर ही उसने देवर के बेटे की हत्या करवा दी. दरअसल, फुलवारीशरीफ के गोविंदपुर के रहने वाले सूरज कुमार की हत्या बीते वर्ष हुई थी. हत्यारे का पता लगाने के लिए उसकी मां देवंती देवी एक तांत्रिक के संपर्क में आयी. तांत्रिक ने बताया कि तुम्हारे बेटे की हत्या में तुम्हारे ही देवर के बेटे राकेश का हाथ है. तांत्रिक के झांसे में आने के बाद देवंती ने अपने बेटे की हत्या का बदला लेने के लिए अपने बेटे के दोस्त को सुपारी दे कर राकेश की हत्या करवा दी.
सोमवार को राकेश चौहान हत्याकांड में पुलिस ने साजिशकर्ता सहित कुल सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो बाइकों और पांच मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस ने हत्याकांड की साजिशकर्ता व मृतक की चाची देवंती देवी, नौबतपुर के अमन, रूपसपुर के संजय पासवान, आकाश कुमार, कन्हैया, रंधीर और उमाशंकर उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया गया है.
जांच में खुलासा हुआ कि चाची देवंती देवी ने ही एक ओझा के कहने पर राकेश की हत्या की साजिश रची. दरअसल हुआ यह कि गिरफ्तार महिला आरोपित देवंती देवी के बेटे सूरज चौहान की हत्या पिछले साल जून महीने में कर दी गयी थी. हालांकि पुलिस ने बताया कि सूरज की हत्या के पीछे राकेश का कोई हाथ नहीं था.
सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि देवंती ने अपने खाते से दो बार में 1.50 लाख रुपया निकाला और अमन व उमाशंकर को हत्या की सुपारी दी. जिस ओझा के कहने पर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है, उस ओझा की भी पहचान कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. बाबा आरा का रहने वाला है. गिरफ्तार सभी आरोपितों का आपराधिक इतिहास है.
पुलिस ने बताया कि देवंती देवी के बेटे सूरज की हत्या अवैध संबंध के कारण की गयी थी. देवंती अपनी ननद के माध्यम से आरा के रहने वाले एक ओझा के पास पहुंची थी. देवंती के अनुसार उसके मृतक बेटे सूरज ने उसके सपने में आकर कहा था कि मुझे साजिश के तहत मारा गया है. पुलिस ने बताया कि ओझा ने देवंती देवी से काफी पैसा ऐंठा और उसे बताया कि तुम्हारे बेटे की हत्या में तुम्हारे देवर का बेटा भी शामिल है.
Also Read: ठंड और धुंध की चपेट में पूरा बिहार, कुहासे ने ली 19 लोगों की जान, सीएम ने जताया गहरा शोक
अमन और उमाशंकर ने 1.50 लाख की सुपारी ली और अपने दोस्तों में संजय, आकाश, कन्हैया और रंधीर को साथ लिया. 17 दिसंबर 2022 को अमन ने राकेश को फोन किया. उस वक्त राकेश एम्स के पास जिम में था. अमन ने राकेश को लखपर गांजा पीने के लिए बुलाया. राकेश लखपर पहुंच गया. वह अमन और उसके दोस्तों के साथ गांजा पीने लगा. जब वह नशे में आ गया, तब अमन और उसके दोस्तों ने राकेश को चाकुओं से गोद दिया और उसके शव को झाड़ी में फेंक दिया.
https://www.youtube.com/watch?v=YFHmR1HMO5o