15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना नगर निगम बजट : हर वार्ड में दो जगह मिलेगी वाई-फाई की सुविधा, बनेगा ओपन जिम, जानिए बजट में और क्या मिला

बजट चर्चा के दौरान यह भी सामने आया कि चालू वित्तीय वर्ष में 1740 करोड़ रुपये का बजट था, जबकि केवल 650 करोड़ ही खर्च हो पाये. राशि की कमी के कारण हर महीने के लगभग 12 करोड़ की देनदारी बीते तीन-चार महीने से नहीं चुकायी जा सकी है.

पटना नगर निगम ने निगम बोर्ड के समक्ष शनिवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 2432 करोड़ का बजट प्रस्तुत किया, जिसे व्यापक चर्चा के बाद निगम बोर्ड ने पास कर दिया. होटल लेमन ट्री में आयोजित निगम बोर्ड की बैठक में मेयर सीता साहू, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी, डाॅ आशीष सिन्हा और इंद्रदीप चंद्रवंशी समेत सशक्त स्थायी समिति के सभी सदस्य और वार्ड पार्षद शामिल हुए. प्रस्तुत बजट में शहर की स्वच्छता और उससे संबंधित आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये दिये गये हैं. साथ ही कई लोक लुभावन प्रावधान भी किये गये हैं. हर वार्ड में दो-दो जगहों पर ओपेन वाइ-फाइ की सुविधा मिलेगी, पार्कों में ओपेन जिम का भी निर्माण किया जायेगा,निगम क्षेत्र में आने वाले सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास और इ-लाइब्रेरी का निर्माण होगा. साथ ही स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण और सौर उर्जा का विकास होगा.

पांच वर्षों में सर्वाधिक 216 करोड़ का राजस्व संग्रह

बजट पर चर्चा के दौरान सशक्त स्थायी समिति के सदस्य डॉ आशीष सिन्हा ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में अब तक 216 करोड़ का राजस्व संग्रह हो चुका है, जो बीते पांच वर्षों में सर्वाधिक है. इसमें 108 करोड़ निरूपित राजस्व है, जिसमें 79.42 करोड़ हाेल्डिंग टैक्स और 29 करोड़ कचरा शुल्क है. 106.46 करोड़ स्टांप डयूटी और प्रोफेशनल टैक्स से वसूला गया है.

चालू वित्तीय वर्ष में 650 करोड़ रुपये ही खर्च हो पाये

बजट चर्चा के दौरान यह भी सामने आया कि चालू वित्तीय वर्ष में 1740 करोड़ रुपये का बजट था, जबकि केवल 650 करोड़ ही खर्च हो पाये. राशि की कमी के कारण हर महीने के लगभग 12 करोड़ की देनदारी बीते तीन-चार महीने से नहीं चुकायी जा सकी है. इसके कारण वाहनों के पेट्रोल डीजल का बिल भी बकाया है. सफाई वाहनों की खराबी और जरूरत से कम होने का मुद्दा भी बजट पर चर्चा के दौरान उठा औैर सदस्यों ने सुझाव दिया कि वाहनों के रखरखाव के लिए एक स्पष्ट मेंटेनेंस पाॅलिसी बनायी जाये और वार्ड स्तर पर एक सफाई निरीक्षक को इसकी जिम्मेदारी दी जाये.

पार्षदों को मिलेंगे 25 हजार रुपये, लैपटॉप, प्रिंटर और तीन ऑपरेटर

सभी 77 वार्ड के वार्ड पार्षदों को अपने कार्यालय के लिए जरूरी सामान खरीदने के लिए 25 हजार रुपये दिये जायेगे. साथ ही 50 हजार रुपये का लैपटॉप और 15 हजार रुपये का प्रिंटर भी दिये जायेंगे. वार्ड पार्षदों ने तीन स्टाफ की भी मांग की है, जिसमें एक कंप्यूटर ऑपरेटर, एक क्लर्क और मल्टी टास्किंग स्टाफ शामिल होगा. सशक्त स्थायी समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने बताया कि उनकी इस मांग को पूरा करने पर सशक्त स्थायी समिति में सहमति बन चुकी है और जल्द ही आउटसोर्स के माध्यम से इसे पूरा करने का प्रस्ताव भी पारित कर दिया जायेगा. ऐसा होने पर वार्ड काउंसलर के पास भी लोग होल्डिंग टैक्स और अन्य रेवेन्यू जमा कर सकेंगे और इससे टैक्स की वसूली बढ़ेगी .साथ ही वार्ड काउंसलर के ट्रेनिंग और ट्रैवलिंग पर खर्च के लिए 1.75 करोड़ रुपये भी दिये गये हैं.

प्रतिनियुक्त अधिकारी का वेतन अपने मद से नहीं देगा नगर निगम

नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति ने धारा 36 के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा नगर निगम में प्रतिनियुक्त अधिकारियों के वेतन को रोकने का निर्णय लिया है क्योंकि धारा 41 के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा उनके वेतन भुगतान का प्रावधान है. सशक्त स्थायी समिति के इस निर्णय के कारण नगर निगम में प्रतिनियुक्त राज्य सरकार के अधिकारियों का वेतन अप्रैल माह से बंद हो जायेगा. नगर आयुक्त ने बजट चर्चा के दौरान इस निर्णय का विरोध भी किया. इस पर राज्य सरकार से मामले में परामर्श लेने का सुझाव दिया गया. अब राज्य सरकार मामले में जैसा निर्णय लेगी उसी के अनुरूप आगे वेतन भुगतान होगा .

अगले 10 दिनों में आयेंगे 10 नये स्मोकगन

पटना नगर निगम के पास वर्तमान में दो स्मोकगन हैं. अगले 10 दिनों में 10 स्मोकगन उसे और मिल जायेंगे और हर अंचल को दो दो स्मोकगन दे दिये जायेंगे. पूर्व उपमहापौर और वर्तमान पार्षद विनय कुमार पप्पू ने गांधी मैदान से उड़ने वाली धूल को पर्यावरण के लिए नुकसानदेह बताते हुए नियमित रूप से जल छिड़कने की सलाह दी.

कमांड कंट्रोल सेंटर से नियंत्रित होगी स्ट्रीट लाइट

कमांड कंट्रोल सेंटर का निर्माण होगा जहां से पूरे शहर की स्ट्रीट लाइट का स्वीच कंट्रोल होगा और उसे जलाया ओर बुझाया जा सकेगा. साथ ही जहां हर धर नल का जल नहीं पहुंचता, वहां पांच पांच सबमरसेबुल लगेगा.

पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू होगी स्मार्ट क्लासेज की योजना

बजट चर्चा में पार्षदों द्वारा स्मार्ट क्लासेज के लिए महज पांच करोड़ की राशि को अपर्याप्त बताते हुए इसे बढ़ाने की मांग की गयी . इसपर सशक्त स्थायी समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने कहा कि अभी कुछ स्कूलों में यह पायलट प्रोजेक्ट के रुप में शुरू की जायेगी और इसकी सफलता के बाद आगे राशि को और बढ़ाया जायेगा.

Also Read: पटना में 1 किमी का सफर करने में छूट जाते हैं पसीने, स्टेशन के बाहर हर वक्त ऑटो का जमावड़ा, हमेशा लगता जाम
महत्वपूर्ण प्रावधान

  • मद-खर्च

  • ओपेन वाइ-फाइ- सात करोड़

  • पार्कों में ओपेन जिम – पांच करोड़

  • स्मार्ट क्लास- पांच करोड़

  • इ-लाइब्रेरी व लाइब्रेरी- 3.50 करोड़

  • स्वास्थ्य केंद्र- 29.70 करोड़

  • सौर उर्जा – पांच करोड़.

  • डीजल या पेट्रोल चालित वाहनों का सीएनजी में परिवर्तन -10 करोड़

  • नये सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद- 1.5 करोड़

  • दीवारों की पेंटिंग- तीन करोड़

  • शौचालय निर्माण-15 करोड़

  • चेंबर और ढक्कन निर्माण – 10 करोड़

  • मौर्यालोक स्थित निगम मुख्यालय में काॅफ्रेंस हॉल निर्माण- दो करोड़

  • कदमकुआं में वेंडिंग जोन का निर्माण – 3.5 करोड़

  • फव्वारों का निर्माण- पांच करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें