पटना. तीन दिसंबर से शहर के सभी जीबीपी पॉइंट पर ब्लैक बोर्ड लगने शुरू हो जाएंगे. इन ब्लैक बोर्ड पर खुले में कचरा फेंकने वाले घरों, दुकानों एवं संस्थानों का नाम अंकित होगा, जहां पटना नगर निगम की टीम माला पहनाकर उनको सम्मानित करेगी. पटना नगर निगम द्वारा मिशन 26 जनवरी के अंर्तगत स्वच्छ अंचल, जोन एवं वार्ड का चयन किया जा रहा है.
विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
नगर आयुक्त द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के मिशन 26 जनवरी के लिए बैठक कर दिशा निर्देश भी दिया गया. 5 दिसंबर से वार्डों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. पदाधिकारी, सफाई निरीक्षक, जोनल एवं जागरूकता टीम के साथ विशेष अभियान शुरू किया जाएगा.
जोन के अनुसार वार्डों में होगी जागरूकता
पटना नगर निगम द्वारा सभी 75 वार्डों में यह अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए चार तिथियां भी तय की गई हैं. कुल 19 जोन में बंटे वार्डों के अनुसार सभी वार्डों को कवर किया जाएगा. 5 दिसंबर से यह जागरूकता कार्यक्रम शुरू हो जाएगा जो कि लगातार चलेगा.
इन तिथियों के अनुसार सभी वार्डों में घूमेंगी जागरूकता की टीम
-
5 दिसंबर – 19 वार्ड को कवर किया जाएगा.
-
19 दिसंबर- 19 वार्ड को कवर किया जाएगा.
-
2 जनवरी- 19 वार्ड को कवर किया जाएगा.
-
16 जनवरी- 18 वार्ड को 26 जनवरी तक कवर किया जाएगा.
मुख्यालय स्तर पर होगी समीक्षा
मिशन 26 जनवरी के लिए नगर प्रबंधक, जोनल एवं वार्ड स्तर पर टीम बनाई गई है. इसके साथ ही मुख्यालय स्तर पर भी इन कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए टीम का गठन किया गया है जो इनके प्रति दिन के क्रियाकलापों की समीक्षा करेगी. इसके साथ ही नगर आयुक्त द्वारा प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट भी ली जाएगी. 26 जनवरी को इस प्रतियोगिता का रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
स्कूलों, कॉलेजों व सोसायटी में संपर्क कर दिया जा रहा संदेश
शहर को स्वच्छ रखने को लेकर स्कूलों, कॉलेजों व सोसायटी में जाकर चर्चा की जा रही है. लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है. स्कूलों के बीच स्वच्छता पर तरह-तरह की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. निगम के ब्रांड एंबेस्डर के साथ मुहल्ले में संवाद, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम आयोजित होगा.