24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में निगमकर्मी की हड़ताल के दौरान भी बाधित नहीं हुई सफाई, दो पालियों में किया जा रहा काम

बिहार प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर पर्षद और नगर पंचायतों के कर्मी शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के बावजूद पटना शहर में सफाई व्यवस्था सूचारू रूप से चली गई है. पटना नगर निगम ने शिकायत करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.

बिहार में कर्मचारी संगठन के द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताल के दौरान भी पदाधिकारियों के प्रयास से पटना शहर में सफाई व्यवस्था सूचारू रूप से चली. हड़ताल के बावजूद भी पटना नगर निगम द्वारा डोर टू डोर सेवा वाहनों के साथ शहर में सफाई, जलापूर्ति एवं अन्य नागरिक सुविधाओं को सूचारू रूप से चलाया गया.

गौरतलब है कि हड़ताल अवधि में दो पालियों में सफाई एवं सार्वजनिक स्थानों से कुड़ा उठाव का काम करवाया जा रहा है. इसके साथ ही हड़तालियों द्वारा हिंसक गतिविधियां न हो इससे निपटने के लिए भी रणनीति बनाई गई है. पुलिस फोर्स की मदद से असंवैधानिक क्रिया कलाप एवं हिंसा करने वालों पर कानूनी कर्रवाई भी की जाएगी. पटना नगर निगम के संसाधन को क्षति पहुंचाने वाले एवं सफाई कार्य में बाधा पहुंचाने वालों की वीडियोग्राफी भी की जा रही है. इसके साथ ही मुख्यालय एवं अंचल स्तर पर हंगामा करने वालों की पहचान की जा रही है.

कार्यपालक पदाधिकारी के निरीक्षण में हो रही सफाई

मुख्यालय स्तर पर जांच की जा रही है कि सभी अंचल में कितने सफाई कर्मी फील्ड में मौजूद हैं. इसके साथ ही सफाई वाली गाड़ियों को भी सुचारू रूप से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भेजा जा रहा है. सभी अंचल में कार्यपालक पदाधिकारी, सिटी मैनेजर मुख्य सफाई निरीक्षक द्वारा विशेष रूप से मॉनिटरिंग कर व्यक्ति को चिह्नित किया जा रहा है. जो भी कार्य में अनुपस्थित पाए जाएंगे उनके लिए मुख्यालय स्तर पर नगर आयुक्त द्वारा विशेष निर्णय भी लिया जाएगा.

Also Read: भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह अपनी फिल्मों से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर रहते हैं चर्चा में
आम जनों से की जा रही है अपील

पटना नगर निगम ने शहर के लोगों से अपील की है कि सभी लोग अपने वार्ड में सफाई , कूड़ा उठाव, नगर निगम क्षेत्र की कोई भी समस्या हो तो वह तत्काल 155304 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं. पटना नगर निगम द्वारा न्यूनतम समय में समस्या का समाधान किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें