17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के पाटलिपुत्र बस टर्मिनल को बनाया जाएगा और बेहतर, डीएम ने यात्री सुविधाओं को लेकर की बैठक

पटना में पाटलिपुत्र बस टर्मिनल कार्यकारिणी समिति की बैठक में बुडको के कार्यपालक अभियंता द्वारा पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से सुगमता पूर्वक बसों के परिचालन हेतु एजेंडा वार रिपोर्ट पेश की गई. बैठक में पाटलिपुत्र बस टर्मिनल की वेबसाईट को शीघ्र लोकार्पित करने का निर्णय लिया गया.

पटना में बुधवार को पाटलिपुत्र बस टर्मिनल कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. इस बैठक में पटना के बैरिया स्थित पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के सुगम संचालन एवं यात्रियों की सुविधा के लिए प्रस्तावों पर विमर्श किया गया तथा आवश्यक निर्णय लिया गया. इस बैठक में यात्री सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने पर बल दिया गया.

बसों के परिचालन हेतु एजेंडा वार रिपोर्ट पेश की गई

बैठक में बुडको के कार्यपालक अभियंता द्वारा पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से सुगमता पूर्वक बसों के परिचालन हेतु एजेंडा वार रिपोर्ट पेश की गई. पीबीटी परिसर में नवनिर्मित ड्रायवर डॉर्मिटरी तथा शौचालय के रख-रखाव, उपयोग एवं नियंत्रण; साफ-सफाई, सुरक्षा कार्य, बुडको द्वारा कराए जा रहे योजना अंतर्गत अवशेष कार्यों में प्रगति इत्यादि पर भी चर्चा की गई. इस मौके पर बस एवं ऑटो एसोशिएशन तथा अन्य संघों के प्रतिनिधियों द्वारा सुझाव तथा जानकारी दी गई.

उप समिति का निर्माण किया जाएगा

बस टर्मिनल पर दैनिक कार्यों के सुगमता से संचालन हेतु एक उप समिति का निर्माण किया जाएगा. इसमें नगर विकास विभाग के सहायक अभियंता, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, प्रभारी पदाधिकारी पीबीटी, प्रभारी आईएसबीटी, नगर प्रबंधक एवं अन्य रहेंगे. उप समिति की बैठक महीने में कम से कम दो बार होगी. बैठक में दैनंदिन कार्यों के सम्पादन को सुगमता से सम्पन्न करने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

पाटलिपुत्र बस टर्मिनल की वेबसाईट का शीघ्र किया जाएगा लोकार्पण 

पाटलिपुत्र बस टर्मिनल की वेबसाईट को शीघ्र लोकार्पित करने का निर्णय लिया गया. वेबसाईट को यूजर-फ्रेन्डली बनाने एवं आकर्षक डिजायनिंग करने का निदेश दिया गया. वेबसाईट में सभी महत्वपूर्ण सूचनाएँ यथा-पीबीटी की जानकारी, शासी निकाय, कार्यकारिणी समिति का विवरण, कार्यालय धारकों का फोन नं0, स्थानीय रूट का विवरण, ऑनलाईन बुकिंग का लिंक, महत्वपूर्ण सम्पर्क सूत्रों का विवरण, जन सुविधाओ की जानकारी, महत्वपूर्ण पर्यटन केन्द्रों एवं लोक सुविधाओं का विवरण, आकस्मिक सम्पर्क सूत्र यथा-जिला नियंत्रण कक्ष, थाना इत्यादि सहित सभी विवरण रहना चाहिए. एक सप्ताह के अंदर पीबीटी के वेबसाईट को तैयार करने का निदेश दिया गया.

नगर बस सेवा शुरू करने पर भी हुई चर्चा 

आईएसबीटी से सभी प्रमुख स्थानों यथा-पटना जंक्शन, दानापुर जंक्शन, पाटलिपुत्र जंक्शन, राजेन्द्र नगर टर्मिनल, जय प्रकाश नारायण अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों, अस्पतालों एवं अन्य स्थानों के लिए नगर बस सेवा का परिचालन शीघ्र शुरू करने की आवश्यकता पर समिति के सदस्यों ने बल दिया. सदस्यों ने कहा कि आईएसबीटी से नगर बस सेवा का परिचालन नहीं होने से यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है. डीएम ने शासी निकाय की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव उपस्थापित करने का भी निर्देश दिया.

संचालन संबंधित कार्यों को पूरा करने का निर्देश 

पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से बसों के सुगमतापूर्वक परिचालन हेतु बुडको द्वारा कराये जा रहे अवशेष कार्यों एवं संचालन संबंधित कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया. इसके साथ ही बस टर्मिनल पर प्रमुख स्थलों पर यात्री-किराया की सूची का प्रदर्शन किया जाएगा ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो.

Also Read: Bihar News : मोतिहारी में इलाज के दौरान एक युवक की मौत, परिजनों ने जमकर किया बवाल
एक टास्क फोर्स भी किया जाएगा क्रियाशील 

पटना सदर के अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स भी क्रियाशील रहेगी. इसमें पुलिस उपाधीक्षक, यातायात उपाधीक्षक, नगर कार्यपालक पदाधिकारी भी रहेंगे. यह टास्क फोर्स पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के नजदीक के इलाकों से अवांछित तत्त्वों पर नियंत्रण करेगी. पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से जीरो माईल तक के इलाके को अतिक्रमण मुक्त रखा जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें