पटना पुलिस ने फुलवारीशरीफ व गर्दनीबाग में छह से अधिक दवा व स्वर्ण दुकानों में लूटपाट करने वाले गैंग के सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें फुलवारीशरीफ वार्ड नंबर छह का प्रियदर्शी कुमार उर्फ दर्शन यादव, ईसाेपुर का मो. आरिज और उसकी मां फहमिदा खातुन शामिल हैं.
दवा व स्वर्ण दुकानों में की थी लूटपाट
गिरफ्तार किए गए लोगों के पास पुलिस ने स्वर्ण आभूषण, दो मोबाइल, दो कट्टे व सात जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं. इस गिरोह ने पिछले साल छह से 28 नवंबर के बीच दवा व स्वर्ण दुकानों में लूटपाट की थी. इसी गिरोह के सदस्य कंकड़बाग में इंडीकैश का एटीएम भी उखाड़ कर ले भागे थे.
समस्तीपुर में बैंक में लूट की बनायी थी योजना
पुलिस की पूछताछ में यह बात भी सामने आयी है कि यह गिरोह समस्तीपुर में एक बैंक में लूट की योजना बना रहा था. साथ ही मनेर में एक की हत्या करने वाला था. एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने इस गिरोह के कुछ अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था और ये तीनों ही बाकी थे.
मां दुकानों की रेकी कर बेटे को देती थी जानकारी
एक आरोपी की मां फहमिदा किसी भी दुकान के अंदर घुस कर सारी जानकारी ले लेती थी. फिर सारी जानकारी अपने बेटे आरिज को दे देती थी. महिला होने के कारण किसी को शक नहीं होता था. लेकिन पुलिस ने जब दवा व स्वर्ण दुकान के सीसीटीवी कैमरे की जांच की, तो फहमिदा हर जगह दिखी, जिससे पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने में मदद मिली.
पुलिस ने पहले आरिज की पहचान की और उसे गिरफ्तार किया, तो समस्तीपुर के प्रियदर्शी की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने समस्तीपुर में छापेमारी की. लेकिन प्रियदर्शी हाथ नहीं आया था. हालांकि, पुलिस ने आखिर में प्रियदर्शी को गिरफ्तार करने में भी सफलता पायी.
https://www.youtube.com/watch?v=4aPMeHivl9w