बिहार के लोगों को रेलवे की तरफ से बड़ी सौगात मिलने वाली है. सूत्रों के मुताबिक पटना से रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की जल्द ही शुरुआत होने वाली है. जानकारी के मुताबिक, इसका उद्घाटन 10 से 20 जून के बीच किसी भी दिन हो सकता है. यह ट्रेन पटना से खुलकर जहानाबाद व गया रेलवे स्टेशन होते हुए हटिया तक जायेगी. इससे जहानाबाद व गया के लोगों को भी काफी सुविधा मिलेगी.
दरअसल, वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक राजेंद्र नगर के कोचिंग कॉम्प्लेक्स में आना हैं. खबरों के मुताबिक, रैक जल्द ही पटना पहुंच जायेंगे. इसके बाद तीन-चार दिनों के अंदर ही पटना से वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो जायेगी. हालांकि राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर तैयारियां काफी पहले से ही चल रही हैं. कोचिंग कॉम्प्लेक्स के पिट नंबर 5 पर ओवरहेड वायर लगाने का काम पूरा हो चुका है. अब इसे बिजली से जोड़ा जा रहा है. ओवरहेड वायर से जुड़ने के बाद ही कोई ट्रेन स्टेशन से कोचिंग यार्ड तक पहुंचती है.
सूत्रों के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस 18 बोगियों की होगी और ये सभी एसी होंगी. इसके 130 से 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से ट्रैक को दुरुस्त करने के साथ ही अन्य तैयारी भी की जा रही है. दूसरी ओर वंदे भारत ट्रेन में तैनात होने वाले अलग-अलग कैटेगरी के कर्मचारियों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है.
Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी 15 जून के बाद होगा बिहार दौरा, पटना में 6 जून को होगी भाजपा की जनसभा
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में छह दिन होगा और यह पटना से रवाना होने के बाद गया जंक्शन, कोडरमा, हजारीबाग रोड सहित पांच स्टेशनों पर रुकेगी. इसके अलावा इस ट्रेन को बरकाकाना के जरिये चलाने की तैयारी हो रही है, ताकि पटना से रांची का सफर कम समय में पूरा हो सके.