18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राबड़ी देवी का सरकार पर गंभीर आरोप, पटना रिमांड होम से लड़कियों की सप्लाई मामले में कही ये बात…

गायघाट रिमांड होम के सुरक्षा में लगे सभी कर्मचारियों से अधिकारी आज बात करेंगे. तकनीकी उपकरणों की भी जांच होगी. अधिकारियों के शनिवार को रिमांड होम के सुरक्षा में लगे कर्मियों से भी अधिकारियों की टीम बात करने जायेगी.

पटना. बिहार की राजधानी पटना के गाय घाट रिमांड होम में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और शोषण का मामला सामने आने के बाद विवाद जारी है. समाज कल्याण विभाग ने गायघाट रिमांड होम में रहने वाली महिला का बयान दर्ज किया है. वहीं, इधर, राबड़ी देवी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ही शेल्टर होम से लड़कियों का सप्लाई करवाती है. मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में भी सरकार की ओर से मंत्री समेत अन्य दोषियों को क्लीन चिट दे दिया गया था. इस मामले में भी सरकार द्वारा वही काम किया जा रहा है.

बता दें कि गायघाट रिमांड होम में रहने वाली महिला का वीडियो जारी होने के बाद इस मामले में पटना हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए सरकार को फटकार लगाई है. वहीं, समाज कल्याण विभाग से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है. इस मामले में पटना हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गयी है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि पटना हाई कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई है, इसके बाद भी ये सरकार कोर्ट का भी बात नहीं मान रही हैं.

पूर्व मंत्री नीरज कुमारने किया पलटवार

राबड़ी देवी के इस बयान के बाद जेडीयू एमएलसी और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि लालू परिवार राजनीतिक भ्रष्टाचार में डूबने के बाद अब ईर्ष्या के चक्रव्यूह में फंसा है. उन्होंने कहा कि पहले तो इस बात का गौरव था कि बिहार में पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं. लेकिन उन्होंने भाषाई रूप से ऐसी अपसंस्कृति फैलाई कि लज्जा भी शर्मसार हो गई है.

Also Read: Bihar News: समाज कल्याण विभाग में तीन घंटे तक दर्ज किया गया बयान, आज टीम जायेगी उत्तर गृह रक्षा परिसर

लालू यादव को जानकारी है कि उनके विधायक पर घिनौना आरोप लगा, जेलखाने तक गए न्यायपालिका ने सजा मुकर्रर की. लेकिन आपने उनके परिजन को टिकट दिया और विधायक बना दिया. जनता ये सब देख रही है. जनता जानती है कि नीतीश सरकार में जो अपराध करेगा उसे सजा जरूर मिलेगी. अपराध करने वाल बच नहीं सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें