17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘एक ही नारा एक ही नाम, जयश्री राम जयश्री राम..’ पर थिरके पटना के युवा, झांकी देखने के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

रामनवमी पर चैत्र शुक्ल नवमी में शुभ योगों के महासंयोग में लोगों ने पूजा- अर्चना की. सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालु की भीड़ जुट गयी थी. रामनवमी पर राजधानी की दिव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शहर के सभी मंदिरों में महावीरी ध्वज की स्थापना, विशेष शृंगार व आरती कर भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया गया.

रामनवमी के दिन गुरुवार को पटना के डाक बंगला चौराहा पर प्रभु श्रीराम, माता सीता व पवन पुत्र हनुमान का जयकारा गूंजता रहा. अलग-अलग रथों पर सवार प्रभु श्रीराम, माता जानकी व हनुमान की निकली झांकियों को देखने के लिए शाम पांच बजे से ही भक्तों का जमावड़ा लगा रहा. हाथ में गदा लेकर लहराते हनुमान ,भालू-वानरों का उछलना प्रभु श्रीराम व माता सीता का भक्तों को आशीर्वाद देना आकर्षक लग रहा था. दो लाख से अधिक भक्तों ने रथ व अन्य सजे वाहनों पर सवार झांकियों का दीदार करने के लिए बेचैन दिखे.

गंगा आरती सहित भजन संध्या मुख्य आकर्षण

झांकियों के साथ चल रहे भक्तों की जुलूस की आस्था व उत्साह देखते बन रही थी. सबके हाथों में भगवा रंग में प्रभु श्रीराम लिखा झंडा लहरा रहा था. श्रीराम चौक पर गंगा आरती सहित भजन संध्या मुख्य आकर्षण रहा. भजनों पर युवाओं का जोश व जुनून अद्भूत रहा. बीच-बीच में हो रहे शंखनाद से श्रीराम चौक परिसर भक्तिमय हो उठा. झांकियों के आने पर पुष्प वर्षा होती रही. सड़कों पर गुलाब जल का छिड़काव होता रहा.

पटना में निकली 50 झांकियां 

शहर में अलग-अलग स्थानों व मुहल्लों से निकलने वाली 50 झांकियों का श्री श्री रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति की ओर से अभिनंदन किया गया. मुख्य मंच से श्री श्री रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के संयोजक नितिन नवीन, अध्यक्ष जगजीवन सिंह बबलू सहित समिति के अन्य सदस्यों ने स्वागत किया. आने वाली समितियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.

गंगा आरती व भजन संध्या रहा आकर्षण

श्रीराम चौक पर गंगा आरती मुख्य आकर्षण रहा. गंगा आरती के सामने सजे मंच से शंखनाद होने पर झांकियों का प्रवेश होता रहा. पीछे के स्टेज से कलाकारों ने भजन प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. भजनों पर युवा जमकर थिरके.” एक ही नारा एक ही नाम, जयश्री राम जयश्री राम—”,” श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में—”, ”राम के शरण में सबका ठिकाना, बीच-बीच में नाचे हनुमाना —” सहित एक से एक बढ़िया भजनों पर भक्त झूमते रहे.

शंखनाद होने पर कदम कुआं चूड़ी मार्केट शोभा यात्रा समिति के बाद, काशीनाथ लेन पूर्वी लोहानीपुर, पुनाइचक की शोभा यात्रा पहुंची. इसके बाद एक-एक कर 50 शोभा यात्रा समितियों की झांकी आयी. घोड़ा, ऊंट के साथ अलग-अलग रथ व वाहनों पर सवार भगवान श्रीराम, माता सीता, हनुमान के साथ भालू-वानरों की टोली मुख्य मंच से गुजरी.झांकियों में अलग-अलग वेश धारण कर लोगों को आकर्षित किया गया.

भीड़ को लेकर वाहनों के चलने पर प्रतिबंध

डाकबंगला चौराहे पर भीड़ को लेकर वाहनों के चलने पर प्रतिबंध था. फ्रेजर रोड से पटना जंक्शन के बीच गाड़ियां नहीं चली. अदालतगंज में पूरब से पश्चिम लेन के लिए यातायात वन-वे रहा.

Also Read: Photos : पटना में रामनवमी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, शोभा यात्रा में शामिल हुये राज्यपाल और मुख्यमंत्री
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की व्यवस्था

डाक बंगला चौराहा के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की व्यवस्था थी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस जवान तैनात थे. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमंत कुमार सिंह, प्रभारी एडीएम आपदा संतोष झा, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें