16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान! पटना स्टेशन और गांधी मैदान में टेंपू चालक गिरोह सक्रिय, ऐसे बना रहा लोगों को शिकार

गांधी मैदान व पटना जंक्शन इलाके में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो टेंपो चलाने की आड़ में क्राइम कर रहा है. यह गैंग सुबह में सक्रिय है और गांधी मैदान बस स्टैंड पहुंचने वाले और पटना जंक्शन आने वाले यात्रियों को अपना निशाना बना रहा है.

गांधी मैदान व पटना जंक्शन इलाके में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो टेंपो चलाने की आड़ में क्राइम कर रहा है. यह गैंग सुबह में सक्रिय है और गांधी मैदान बस स्टैंड पहुंचने वाले और पटना जंक्शन आने वाले यात्रियों को अपना निशाना बना रहा है. हाल में ही इस गैंग ने छतीसगढ़ के रायपुर से पटना जंक्शन पहुंचे राकेश कुमार को अपनी टेंपो में बैठा लिया और उसे नशीला पदार्थ सुंधा कर मदहोश करने के बाद 32 हजार रुपये लेकर भाग गये. एक बार फिर से इस गैंग ने अररिया निवासी मनोज कुमार गुप्ता को अपना निशाना बनाया है.

पॉकेट से उड़ाए 48 हजार रुपये

मनोज कुमार अपने काम से हवा-हवाई बस से गांधी मैदान पहुंचे थे और टेंपो लेकर पटना जंक्शन पहुंचे. उनके टेंपो में बैठने से पहले दो युवक बैठे थे. टेंपो चालक ने उन्हें पटना जंक्शन के समीप पहुंचा दिया और यह बताया कि चक्का में हवा कम है. इसके बाद उन्हें उतार दिया और बताया कि आगे आइए और वहां आकर अपना भाड़ा दे दीजिए. इसके बाद वे लोग निकल गये. लेकिन मनोज गुप्ता जब भाड़ा देने के लिए आगे आये तो उन्हें कोई नहीं मिला. इसके बाद वे जमाल रोड स्थित राजलक्ष्मी होटल में कमरा लेने पहुंचे और वहां पेमेंट करने के लिए अपना पॉकेट देखा तो वह कटा हुआ था और उसमें रखे हुए 48 हजार रुपये गायब थे. इसके बाद उन्होंने गांधी मैदान थाने में अज्ञात टेंपो चालक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है.

पॉकेट काट कर निकाल लिया था एक लाख रुपये

इसी प्रकार, कुछ दिन पहले झारखंड के गोड्डा के मेहरमा थाने के खुटहरी इलाके के रहने वाले मुकेश राम का भी टेंपो में पॉकेट काट कर एक लाख रुपया निकाल लिया गया था. वे मरीज के इलाज के लिए रकम लेकर आये थे और राजापुर स्थित एक अस्पताल में टेंपो से जा रहे थे. इसी दौरान उनका पॉकेट काट कर रकम निकाल ली गयी और उन्हें बीच रास्ते में ही उतर कर बदमाश फरार हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें