10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Flight: पटना से अब बनारस, जयपुर व भुवनेश्वर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट, जानिये किराया व समर शेड्यूल

वाराणसी, भुवनेश्वर और जयपुर के लिए पहली बार सीधी विमान सेवा की शुरुआत पटना एयरपोर्ट से हो गयी है. रविवार से समर फ्लाइट शेड्यूल लागू हुआ. अब हैदराबाद और पुणे की फ्लाइट देर रात भी उड़ेंगी.

Bihar Flight News: रविवार से समर फ्लाइट शेड्यूल लागू हो गया. इसी के साथ पटना से उड़ने वाले विमानों की संख्या में पांच जोड़ी का इजाफा हो गया है और फ्लाइटों की संख्या 100 से बढ़ कर 110 हो गयी है. नयी फ्लाइटों में चंडीगढ़, पुणे, बनारस, जयपुर, भुवनेश्वर और दिल्ली जाने वाली फ्लाइटें शामिल हैं.

वाराणसी, भुवनेश्वर और जयपुर के लिए पहली बार सीधी विमान सेवा

वाराणसी, भुवनेश्वर और जयपुर के लिए पहली बार सीधी विमान सेवा की शुरुआत हुई है, जबकि चंडीगढ़, भुवनेश्वर, पुणे और दिल्ली के लिए परिचालित फ्लाइटों की संख्या में वृद्धि हुई है. कुछ फ्लाइटों के समय में भी बदलाव आया है. गो एयर की रात में दिल्ली आने-जाने वाली फ्लाइट अब सुबह में ही आयेगी. 31 मई तक यह नया फ्लाइट शेड्यूल लागू रहेगा.

पहली सीधी फ्लाइट में पटना से जयपुर गये 186 यात्री

रविवार से शुरू पहली सीधी फ्लाइट से पटना से जयपुर 186 यात्री गये. पटना एयरपोर्ट पर पहले दिन जयपुर की बजाय गुवाहाटी से फ्लाइट आयी जो 5:05 की बजाय 4:48 ही लैंड कर गयी. इस फ्लाइट में 94 यात्री सवार थे. यहां से शाम 5:46 बजे 186 यात्रियों को ले जयपुर के लिए उड़ गयी.

Also Read: मुकेश सहनी का मंत्री पद छीना गया, VIP में टूट से CM द्वारा बर्खास्तगी की सिफारिश तक, जानें कब क्या हुआ
समर शेड्यूल में देर रात उड़ेंगी हैदराबाद और पुणे की फ्लाइट

नये समर शेड्यूल के लागू होने से अब देर रात पटना से दो विमान उड़ेंगे. पहले इनकी संख्या केवल एक थी. पहली फ्लाइट इंडिगो की बेंगलुरु से रात 11.30 बजे आयेगी और रात 12.05 में पुणे जायेगी. दूसरी फ्लाइट हैदराबाद से रात एक बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड करेगी और रात 1.40 बजे पटना से हैदराबाद के लिए उड़ेंगी.

किराया (एक अप्रैल का)

शहर -किराया

  • बनारस- 3256

  • जयपुर-3999

  • भुवनेश्वर-6147

  • चंडीगढ़-6116

  • पुणे-7407

नयी शुरू होने वाली फ्लाइटें

– फ्लाइट संख्या कहां से आती-कहां जाती समय आने का जाने का

  • 6इ249- चंडीगढ़-भुवनेश्वर- सुबह 9.50-10.30 (रविवार छोड़ कर)

  • 6इ924- भुवनेश्वर-चंडीगढ़- दोपहर 1.30-2.00 (रविवार छोड़ कर)

  • जी8133/134- पटना-दिल्ली- शाम 4.45-5.20

  • एसजी3261/3262- जयपुर वाराणसी-वाराणसी जयपुर- शाम 5.30-6.05

  • 6इ6551/746- बेंगलुरु-पुणे- रात 11.30-12.05

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें