Patna Traffic News: छठ पूजा 2023 को लेकर पटना जिले की यातायात व्यवस्था बदली-बदली रहेगी. दो दिनों के लिए ये व्यवस्था बदली गयी है.19 नवंबर को दोपहर 12 बजे से संध्या सात बजे तक और 20 नवंबर को सुबह दो बजे से आठ बजे तक वाहनों के परिचालन के लिए बनायी गयी व्यवस्था लागू रहेगी और उसके बाद पूर्व की तरह सामान्य हो जायेंगे. पटना के अधिकांश घाट अशोक राजपथ से सटे हुए हैं. इसलिए कारगिल चौक से पूरब अशोक राजपथ होते हुए दीदारगंज तक किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा. साथ ही सभी इंट्री प्वाइंट भी बंद रहेंगे. केवल खजांची रोड से पटना कॉलेज व साइंस कॉलेज परिसर में वाहनों की पार्किंग के लिए केवल छठव्रतियों के वाहनों का परिचालन होगा. 19 नवंबर को दो बजे दिन से संध्या 5.30 बजे तक और 20 नवंबर को तीन बजे सुबह से छह बजे तक दीघा मोड़ से आशियाना मोड़ (उत्तर से दक्षिण की ओर) वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
-
ये वाहन पुराने बाइपास अथवा न्यू बाइपास से सीधे धनुकी मोड़, शीतला माता मंदिर अथवा बिस्कोमान गोलंबर से गायघाट की ओर जा सकती हैं और नजदीक के पार्किंग स्थल पर वाहनों को पार्क कर सकते हैं.
-
19 नवंबर को दोपहर 12 बजे और 20 नवंबर को दस बजे सुबह तक की अवधि में गायघाट पुल के नीचे टेंपो व अन्य व्यावसायिक वाहनों के आने पर रोक रहेगी.
-
बाइपास थाना मोड़ से चौक शिकारपुर आरओबी होकर छठव्रतियों के वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा.
-
चौक शिकारपुर आरओबी से पूरब मोरचा रोड व पूरब दरवाजा की ओर जाने वाले छठव्रतियों के वाहनों को गुरु गोबिंद सिंह आरओबी के नीचे व पटना साहिब स्टेशन के पास पार्क कराया जायेगा.
-
न्यू बाइपास, करमलीचक मोड़ से पटनासिटी आने वाले सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी.
-
दीदारगंज से अशोक राजपथ में सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है.
जेपी सेतु
-
जेपी सेतु पर 19 नवंबर को दो बजे दिन से 6.30 बजे शाम तक सोनपुर व छपरा से पटना की ओर शाम पांच बजे से सात बजे तक पटना से सोनपुर या छपरा की ओर वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी.
-
जबकि 20 नवंबर को तीन बजे सुबह से छह बजे सुबह तक सोनपुर या छपरा से पटना की ओर और छह बजे सुबह से आठ बजे सुबह तक पटना से सोनपुर या छपरा की ओर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
Also Read: कोसी बराज पर अब नहीं मनाया जाता है छठ पर्व, सोनबरसा में छठव्रतियों के सामने अलग संकट
रामजीचक आरओबी
-
रामजीचक आरओबी ऊपर से मात्र छठव्रतियों के वाहनों को जेपी सेतु पर आने की अनुमति होगी और इन वाहनों की पार्किंग रामजीचक के ऊपर करायी जायेगी .
-
रूपसपुर नहर रोड से जेपी सेतु आने वाले सामान्य वाहन रामजीचक आरओबी के ऊपर न चढ़ कर नीचे से जेपी सेतु जा सकते हैं.
अटल पथ
-
19 नवंबर को 11 बजे सुबह से दो बजे दिन तक और 20 नवंबर को सुबह दो बजे से नौ बजे सुबह तक की अवधि में अटल पथ से जेपी सेतु व सोनपुर की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा.
कारगिल चौक से एनआइटी के बीच चल रहे मेट्रो कार्य 19 और 20 नवंबर को बंद रहेगा. मशीन के कारण जो रास्ता ब्लॉक है, उसे भी हटाया गया है, ताकि जाम न लगे. मखनिया कुआं और गोविंद मित्रा रोड से छठ व्रती अशोक राजपथ में आ जा सकेंगे. यहां की ट्रैफिक संभालने के लिए प्रत्येक पार्किंक स्थल पर एक-एक पुलिस पदाधिकारी के साथ दो पुलिस जवान रहेंगे. इसके अलावा कम्युनिटी पुलिस भी मौजूद रहेगी. उन्होंने बताया कि अगर दबाव बढ़ता है, तो 10 मिनट के लिए ट्रैफिक रोक गाड़ियों का दबाव कम किया जायेगा.
घाट के नजदीक पहुंचने के लिए लगभग सारे पार्किंग स्थल घाट किनारे बनाये गये हैं. पार्किंग से लेकर कनेक्टिंग रोड़ पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेंगे. छठ श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक पार्किंग स्थल में गाड़ी लगाने से लेकर पूजा के बाद बाहर निकलने तक की जिम्मेदारी तैनात ट्रैफिक जवानों को दी गयी है. शनिवार को ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा ने बताया कि गंगा पथ के दोनों लेन आम वाहनों के लिए पूरी तरह बंद रहेंगे. दोनों लेन पर सिर्फ छठ व्रतियों की गाड़ियों का ही आवागमन होगा. वहीं, दीघा गोलंबर से आर ब्लॉक (अटल पथ) और एम्स एलिवेटेड के एक-एक फ्लैंक इमरजेंसी के लिए पूरी तरह बंद रहेंगे. इस पर केवल अग्निशमन, एंबुलेंस समेत अन्य इमरजेंसी गाड़ियों का परिचालन होगा.