पटना में एक युवक को ट्रैफिक नियम बताना दारोगा को काफी भारी पड़ गया. यहां शनिवार को एक सनकी युवक ने सरिया बंधे लाठी से ट्रैफिक दारोगा का सिर फोड़ दिया. यही नहीं जबतक मौके पर सुरक्षाकर्मी नहीं पहुंचे तबतक वह ताबड़तोड़ वार करता रहा. इस घटना में दारोगा ब्रजेश कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये और वहीं पर गिर गये.
दरअसल हाईकाेर्ट माेड़ के पास रोड जाम था. वहां तैनात ट्रैफिक दारोगा ब्रजेश कुमार सिंह ने एक युवक को वहां से हटने को कहा, हटने की बजाय उसने दारोगा पर सरिया बंधे लाठी से वार कर दिया. एक-दो नहीं बल्कि चार-पांच बार हमला कर दिया. दारोगा का सिर फट गया. उनके हाथ में भी चोट लगी. इसी बीच वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी पहुंचे तो उनपर भी लाठी चला दी, जिससे दो पुलिसकर्मी चोटिल हो गए पर युवक को पकड़ लिया गया.
हमला करने वाले युवक की पहचान रंजीत कुमार के रूप में हुई है. वह हाईकाेर्ट माेड़ के पास ही रहता है. अपने काे एक निजी कंपनी में इंजीनियरिंग डिजाइनर बताता है. वह मूल रूप से सारण के मढ़ाेरा के बउआरा पट्टी का रहने वाला है. उसके पिता रामचंद्र सिंह बिहार पुलिस से रिटायर किए हैं. किसी तरह उसे सुरक्षा कर्मियाें ने हाथ-पैर पकड़कर जबरन गाड़ी में लादा और काेतवाली थाना पहुंचा दिया.
Also Read: नालंदा सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वाहनों को किया क्षतिग्रस्त
घायल ब्रजेश कुमार को पास में ही स्थित गार्डिनर अस्पताल ले जाया गया. इलाज होने के बाद दारोगा को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. दारोगा के बयान पर काेतवाली थाना में रंजीत पर जानलेवा हमला करने और सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज हुआ है. थानेदार सुनील सिंह ने बताया कि रंजीत को पुलिस ने जेल भेज दिया. पुलिस ने उसका सरिया लगा लाठी जब्त कर लिया. इस घटना के दौरान मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी.