15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना यूनिवर्सिटी में महिलाओं के लिए बढ़ेगी सुविधाएं, दो नए छात्रावास का होगा निर्माण

पीयू छात्र संघ चुनाव में छात्र जदयू के सभी निर्वाचित उम्मीदवारों ने जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. जीते हुए उम्मीदवारों ने मुख्यमंत्री के समक्ष महिला छात्रावास की मांग की थी. इसके साथ सभी छात्रावासों की जर्जर स्थिति को ठीक कराने सहित कई मुद्दों पर भी छात्र जदयू ने वोट मांगे थे.

पटना यूनिवर्सिटी (पीयू) में जल्द ही दो नये महिला छात्रावास बनेंगे. इसमें जी-9 के दो ब्लॉक होंगे. दोनों नये महिला छात्रावास के लिए अनुमानित राशि का ब्यौरा बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के मुख्य अभियंता ने पीयू रजिस्ट्रार को उपलब्ध करा दिया है. दोनों नये छात्रावास के लिए 85 करोड़ 18 लाख 55 हजार रुपये का अनुमानित बजट जारी किया गया है. इसके आधार पर दो नये गर्ल्स छात्रावास की डीपीआर तैयार होगी. इसको लेकर दो दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी की बैठक होगी. महिला छात्रावास के लिए जगह निर्धारित कर ली गयी है. दोनों नये गर्ल्स हॉस्टल जीडीएस छात्रावास के बगल में बनेंगे.

छात्र संघ के निर्वाचित उम्मीदवारों ने सीएम से मुलाकात की थी

गौरतलब है कि पीयू छात्र संघ चुनाव में छात्र जदयू के सभी निर्वाचित उम्मीदवारों ने जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. जीते हुए उम्मीदवारों ने मुख्यमंत्री के समक्ष महिला छात्रावास की मांग की थी. इसके साथ सभी छात्रावासों की जर्जर स्थिति को ठीक कराने सहित कई मुद्दों पर भी छात्र जदयू ने वोट मांगे थे. पीयू छात्र संघ चुनाव में छात्र जदयू की शानदार जीत पर सरकार काफी उत्साहित है. छात्र संघ के नव निर्वाचित उम्मीदवारों की बातों और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर हॉस्टल निर्माण और मरम्मत की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जायेगी.

Also Read: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में जब रामजतन सिन्हा से हार गए थे लालू यादव, काफी रोचक है कहानी

छात्रावासों की मरम्मत और जी-7 साइंस ब्लॉक के लिए अनुमानित राशि जारी

पीयू के सभी छात्रावासों की मरम्मत में 6 करोड़ 91 लाख 21 हजार रुपये की राशि खर्च होने का अनुमान है. अब इसी राशि के आधार पर डीपीआर तैयार होगी. वहीं, यूनिवर्सिटी में साइंस ब्लॉक के लिए 69 करोड़ 71 लाख 72 हजार रुपये खर्च होने का अनुमान है. साइंस ब्लॉक जी-7 का बनेगा. इस सभी डेवलपमेंट पर शुक्रवार को नीतीश कुमार के साथ कुलपति की बैठक होगी. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पीयू और बीएसइआइडीसी काम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें