14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में लोग बाढ़ में डूब रहे हैं और तेजस्वी चले गये दिल्ली, तेजप्रताप ने साधा भाई पर निशाना

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और तेज प्रताप के बीच का विवाद लालू-राबड़ी परिवार तक पहुंच गया है. शुक्रवार को राबड़ी देवी के आवास पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिलने उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव पहुंचे. लेकिन, थोड़ी देर ही वह बाहर निकल आये.

पटना. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और तेज प्रताप के बीच का विवाद लालू-राबड़ी परिवार तक पहुंच गया है. शुक्रवार को राबड़ी देवी के आवास पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिलने उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव पहुंचे. लेकिन, थोड़ी देर ही वह बाहर निकल आये. उस समय वह काफी गुस्से में थे. उन्होंने तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव पर आरोप लगाया कि उन्होंने तेजस्वी से मेरी पूरी बात नहीं होने दी.

इधर, तेजस्वी शाम को दिल्ली रवाना हो गये. दिल्ली जाते समय तेजस्वी ने बड़े भाई को अनुशासन में रहने की नसीहत दी, तो तेज प्रताप ने पहली बार सीधे छोटे भाई पर ही हमला बोल दिया. देर रात एक टीवी चैनल पर उन्होंने कहा कि बिहार में लोग बाढ़ में डूब रहे हैं और तेजस्वी बिहार छोड़कर दिल्ली चले गये हैं. इतनी ही नहीं, जगदानंद सिंह को उन्होंने महाभारत का शिशुपाल तो तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव को दुर्योधन बता डाला.

तेज प्रताप ने आगे कहा, “मैं पिता से मिलने दिल्ली जाऊंगा और बात करूंगा. जब तक जगदानंद को नहीं हटा लेता, तब तक मैं सांस नहीं लूंगा. उन्होंने कहा कि हमारे पिता जी दिल्ली में बैठे हैं. अगर वो सुन रहे हैं, तो वो दूध का दूध और पानी का पानी क्यों नहीं करते हैं? हम बात करेंगे. तेजस्वी यादव मेरी बात को सुनेंगे. उन्हे सीएम बनना है. अपने पक्ष में उनको ले लेंगे. वह अभी बच्चे हैं.

पार्टी कार्यालय में लगायेंगे जनता दरबार

तेज प्रताप ने कहा कि वह बहुत जल्दी अपने कार्यालय में जनता दरबार लगायेंगे. इधर पार्टी सूत्रों का कहना है कि तेजस्वी यादव से मिलने तेज प्रताप बंगले के अंदर गये थे. अंदर मुलाकात हुई या नहीं , इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. हालांकि, यह मुलाकात असहज भरी रही, तेज प्रताप की तलख बयानों से यह साफ हो गया है.

तेज प्रताप बोले, संजय यादव ने तेजस्वी से मिलने में अड़ंगेबाजी की

तेजस्वी यादव से आधी अधूरी मुलाकात कर राबड़ी आवास से बाहर निकले तमतमाये तेज प्रताप ने संवाददाताओं से कहा कि मेरे और तेजस्वी के बीच संजय यादव अा गये हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि संजय यादव ने तेजस्वी से मिलने में अड़ंगेबाजी की. बताया कि हमारी बात अभी शुरू ही हुई थी कि संजय यादव आये और तेजस्वी को लेकर चले गये.

वह ऐसा कैसे कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप यादव ने ही एक ट्वीट के जरिये संजय यादव को ‘प्रवासी सलाहकार’ की संज्ञा दी थी. मालूम हो कि छात्र राजद के अध्यक्ष पद से आकाश यादव को हटाये जाने के बाद तेज प्रताप यादव की नाराजगी बढ़ी है. पार्टी अध्यक्ष जगदानंद िसंह ने आकाश को हटा कर गगन कुमार को नया अध्यक्ष बनाया है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें