25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार से शराब पार्टी करने यूपी पहुंचे थे लोग, वापसी के दौरान 74 पियक्कड़ समेत 90 गिरफ्तार

गोपालगंज में 74 पियक्कड़ समेत 90 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अधिकांश लोगों की गिरफ्तारी यूपी-बिहार के चेकपोस्ट पर की गयी. इनमें बाइक, स्कूटी, कार समेत कई गाड़ियां और देशी-विदेशी शराब भी जब्त की गयी है.

बिहार के गोपालगंज जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. लोग यूपी के सीमावर्ती इलाकों में शादी-विवाह की रस्म पूरा कराने के लिए होटल और मैरेज हॉल बुकिंग कर रहे हैं. शादी-विवाह का सीजन शुरू हो चुका है. विवाह का फंक्शन पुरी कर शराब पार्टी की जा रही है, लेकिन नशे में बिहार आते ही उन्हें घर की जगह जेल जाना पड़ रहा है. मामला शराबबंदी वाले बिहार का है, जहां शराब पीना या पीकर बाहर से आना कानूनन अपराध है. उत्पाद टीम और पुलिस लगातार कार्रवाई की कर रही है. मंगलवार को उत्पाद विभाग ने नोडल चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 74 पियक्कड़ और 16 शराब तस्कर गिरफ्तार किये गये.

यूपी-बिहार के चेकपोस्ट पर की गयी गिरफ्तारी

अधिकांश लोगों की गिरफ्तारी यूपी-बिहार के चेकपोस्ट पर की गयी. इनमें बाइक, स्कूटी, कार समेत कई गाड़ियां और देशी-विदेशी शराब भी जब्त की गयी है. गिरफ्तार लोगों में अधिकांश ने बताया कि वे शादी-समारोह में शामिल होने के लिए यूपी गये थे, जहां शराब पार्टी की, लौटने के दौरान नशे की हालत में पाये गये. जहां उन्हें गिरफ्तार किया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि नोडल रेड के तहत पूरे जिले में मंगलवार की रात छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें 90 लोगों की गिरफ्तारियां की गयी. उत्पाद अधिनियम के तहत सभी लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

सास व दामाद मिलकर करते थे शराब की तस्करी

गोपालगंज पुलिस और उत्पाद टीम की सख्ती होने के बाद तस्करों ने नया तरीका ढ़ृंढ निकाला है. पुलिस और उत्पाद टीम को चकमा देने के लिए स्कूटी से शराब की तस्करी होने लगी है. वहीं, उत्पाद टीम ने एक ऐसे शराब तस्करी के मामले का भंडाफोड़ किया है, जिसका पूरा परिवार ही इस तस्करी में लगा हुआ है. शराब तस्करी में सास और दामाद दोनों पकड़े गये हैं. उत्पाद निरीक्षक प्रकाश चंद ने बताया कि यूपी से आने वाली गाड़ियों की जांच हो रही थी. जांच के दौरान ही जब एक स्कूटी को रोककर तलाशी ली गयी, तो उसमें 120 पीस शराब की सीसी मिली. शराब के साथ ही महिला और स्कूटी चला रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें