15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिप्टी सीएम आवास का राजीव नगर के लोगों ने किया घेराव, अपना घर बचाने की लड़ रहे हैं लड़ाई

पटना में राजीव नगर आवास बोर्ड मामले में मिले नोटिस के खिलाफ आज लोगों ने डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद के आवास का घेराव कर लिया है. लोगों में नोटिस को लेकर आक्रोश एवं डर दोनों है.

पटना में राजीव नगर आवास बोर्ड मामले में लोगों को आवास से हटाने के लिए दिए गए नोटिस के विरोध में आज रविवार को गुस्साए लोग डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद के सरकारी बंगले पांच देश रत्न मार्ग पहुंच कर धरने पर बैठ गए. 300 से ज्यादा लोग सुबह 9 से पहले ही डिप्टी सीएम के आवास के बाहर पहुंच गए थे. पहुंचे लोग यहां एक सुर में नारे भी लगा रहे थे.

घर खाली करने का मिला नोटिस 

राजीव नगर के लोगों को सरकार ने नोटिस जारी कर घर खाली करने को कहा गया है. लेकिन यहां के निवासियों का कहना है की जब हम अपनी मेहनत की कमाई से घर बना रहे थे तब प्रशासन कहां थी. अब हम घर खाली कर कहां जाएंगे. लोगों का कहना है की जब से नोटिस मिला है चिंता से लोगों की नींद उड़ी हुई है. कई लोगों के घर पर खाना तक नहीं बन रहा है. हमें समझ नहीं आ रहा की अब क्या करें ऐसे में हम अपनी सरकार से उम्मीद लगा रहे हैं कि वह हमारे साथ न्याय करेगी.

जमीन खरीदने के लिए पूरी की थी प्रक्रिया 

धरना पर बैठे लोगों का कहना है की यहां के सीओ द्वारा मनमानी की जा रही. शायद ही ऐसा कभी सुना गया होगा की 50 साल पहले अधिग्रहण की गई जमीन का आज तक कोई मुआवजा नहीं दिया गया. कई सालों बाद अचानक कह दिया जाता है कि यह जमीन हमारी है. जबकि इस जमीन को खरीदने के लिए हम लोगों ने सारी सरकारी प्रक्रिया पूरी की थी. तब न तो आवास बोर्ड ने आपत्ति जताई और न ही जिला प्रशासन को यह गलत नजर आया. जब यहां कई घर बन गए तो अब उन्हें अवैध बताकर खाली करने के लिए नोटिस जारी किया गया है.

Also Read: Bihar News : बक्सर में बिएमपी जवान ने की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से झूलता मिला शव
क्या है मामला 

राजीव नगर के 1024.52 एकड़ में जिला प्रशासन की ओर से 90 घरों को तोड़ने का नोटिस भेजा गया था. जिसमें सीओ के माध्यम से यह कहा गया था कि 23 मई को नेपाली नगर के लोग सीओ कोर्ट में आकर अपना पक्ष रखे. जिसके बाद से अभी तक तीन सुनवाई हो चुकी है. लेकिन 20 जून को दोबारा से सीओ ने नोटिस जारी कर यह कहा है कि नेपाली नगर में 20 एकड़ जमीन में बसे सभी लोग एक सप्ताह में जगह खुद खाली कर दें. वरना बलपूर्वक हटा दिया जायेगा. इस नोटिस के बाद राजीव नगर के लोगों में आवास बोर्ड की नीति और सीओ के फैसला पर गुस्सा है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें