14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Petrol-Diesel Price Today: बिहार के 13 जिलों मेें पेट्रोल की कीमत 100 रुपयेे के पार, जानें आपके जिले में क्या है आज का रेट

ईंधन की कीमतों में गुरुवार को एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है. इस वृद्धि के साथ पेट्रोल की कीमतें पूरे सूबे में शतक के निशान को हिट करने के बहुत करीब पहुंच गयी हैं. गुरुवार को सूबे के 13 जिलों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति‍ लीटर से ऊपर रहा. वहीं, औरंगाबाद और गोपालगंज के लोगों को कुछ राहत मिली. औरंगाबाद में 100.23 रुपये से घटकर 99.42 हो गया और गोपालगंज में 100.25 रुपये से घटकर 99.89 रुपये प्रति लीटर रहा. गुरुवार को सीमामढ़ी, बांका और पूर्वी चंपारण ने पेट्रोल का शतक लगाया. पटना में पेट्रोल की कीमत 34 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 99.29 रुपये प्रति लीटर लीटर हो गया.

ईंधन की कीमतों में गुरुवार को एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है. इस वृद्धि के साथ पेट्रोल की कीमतें पूरे सूबे में शतक के निशान को हिट करने के बहुत करीब पहुंच गयी हैं. गुरुवार को सूबे के 13 जिलों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति‍ लीटर से ऊपर रहा. वहीं, औरंगाबाद और गोपालगंज के लोगों को कुछ राहत मिली.

पटना में पेट्रोल शतक के करीब

औरंगाबाद में 100.23 रुपये से घटकर 99.42 हो गया और गोपालगंज में 100.25 रुपये से घटकर 99.89 रुपये प्रति लीटर रहा. गुरुवार को सीमामढ़ी, बांका और पूर्वी चंपारण ने पेट्रोल का शतक लगाया. पटना में पेट्रोल की कीमत 34 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 99.29 रुपये प्रति लीटर लीटर हो गया.

सौ के पार वाले जिले (भाव प्रति लीटर रुपये में)

अररिया – 100.53

बांका- 100.09

भागलपुर – 100.79

पूर्वी चंपारण – 100.20

जमुई -100.51

कैमूर -100.21

कटिहार -100.36

किशनगंज -100.60

लखरीसराय – 100.08

मुंगेर – 100.08

सीतामढ़ी- 100.02

सुपौल – 100.03

पश्‍चिम चंपारण- 100.76

99 रुपये से ऊपर वाले जिले

अरवल – 99.25

औरंगाबाद – 99.42

भोजपुर – 99.58

बक्‍सर – 99.81

दरभंगा- 99.62

गया- 99.39

गोपालगंज – 99.89

जहानाबाद- 99.13

खगडि़या – 99.07

मधेपुरा – 99.53

मधुबनी- 99.88

मुजफ्फरपुर -99.34

नालंदा – 99.28

नवादा – 99.61

पटना -99.29

पूर्णि‍या – 99.83

रोहतास -99.99

सहरसा – 99.46

सारण – 99.23

सीवान- 99.76

शेखपुरा – 99.93

शिवहर – 99.90

वैशाली – 99.25

99 से नीचे रहने वाले जिले

बेगूसराय – 98.53

समस्‍तीपुर – 98.87

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें