प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर पटना आ रहे है. प्रधानमंत्री बिहार विधान सभा भवन के सौ वर्ष पूरे होने पर शताब्दी समापन समारोह में शामिल होने के लिए विधानसभा पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार के विधायकों, एमएलसी और पूर्व विधायकों को मिलकर तकरीबन 1700 लोगों को निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं. कार्यक्रम की तैयारियों के बीच अधिकारियों ने एक बहुत बड़ी गलती कर दी है. जो की चर्चा का विषय बना हुआ है.
पीएम के कार्यक्रम के लिए अधिकारियों ने निमंत्रण भेजते समय एक बड़ी गलती कर दी है. यहां अधिकारियों ने उत्तर बिहार के एक ऐसे पूर्व विधायक को भी आमंत्रण भेज दिया, जिनकी मौत 4 साल पहले हो चुकी है. पूर्व विधायक अब्दुल पयामी के परिजनों को जब कार्यक्रम का निमंत्रण मिला तो वो चौंक गए. इस बात पर इलाके के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी हैरानी जताई है.
अब्दुल पायमी 1980 के दशक में मधुबनी के लौकहा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. चार साल पहले उनकी मृत्यु हो गई थी. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शितलंबर झा ने बताया की जब पायामी साहब के लिए निमंत्रण आया तो हम सभी लोग हैरान रह गए. उन्होंने कहा की विधानसभा के अधिकारियों को इस बात की खबर होनी चाहिए की वो अब हमारे बीच नहीं है.
Also Read: Bihar News: भागलपुर में आतंकी संगठन के नाम से युवक को भेजा खत, नुपूर शर्मा मामले में हत्या करने की धमकी
इस घटना के बाद विधानसभा सचिवालय की तरफ से कहा गया कि विधानसभा परिसर के शताब्दी वर्ष पर हो रहे कार्यक्रम के लिए पूर्व विधायकों और एमएलसी को भी आमंत्रण दिया गया है. सूत्रों द्वारा ऐसा बताया जा रहा है की मेहमानों की इस लिस्ट को प्रधानमंत्री के सुरक्षा में रहने वाले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने भी पास कर दिया था.