8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर पीएम और सीएम गंभीर, बिहार में नीतीश कुमार ने दिए ये निर्देश…

देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति और टीकाकरण अभियान पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इसमें उन्होंने गांवों में कोरोना का फैलाव रोकने के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम करने को कहा. प्रधानमंत्री ने ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य संबंधी संसाधन बढ़ाने पर जोर दिया, ताकि घर-घर जाकर जांच की जा सके और कोविड मरीजों पर निगरानी रखी जा सके. वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल संवाद के दौरान जिलों में निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रियता तेज की जाए.

देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति और टीकाकरण अभियान पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इसमें उन्होंने गांवों में कोरोना का फैलाव रोकने के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम करने को कहा. प्रधानमंत्री ने ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य संबंधी संसाधन बढ़ाने पर जोर दिया, ताकि घर-घर जाकर जांच की जा सके और कोविड मरीजों पर निगरानी रखी जा सके. वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल संवाद के दौरान जिलों में निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रियता तेज की जाए.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं. इन इलाकों में जांच की संख्या को बढ़ाएं. आइसोलेशन वाले मरीजों की पूरी खबर रखें. होम विजिट करते रहें, ताकि मरीजों का उनके घर पर ही बेहतर इलाज हो सके. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमितों की संख्या अब कम होने लगी है. लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में मदद मिली है. कोरोना संक्रमण के खिलाफ सभी लोगों को सचेत रहना है. पूरी एकजुटता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है. इसमें किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाये. अधिकारियों और कर्मियों से कहा कि सभी मनोयोग से काम करेंगे, तो लोगों का भरोसा बढ़ेगा.

मुख्यमंत्री शनिवार को एक अणे मार्ग स्थित संकल्प सभाकक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 10 जिलों के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर और नौ मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में स्थापित डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में स्थिति का जायजा लिया. सीएम ने डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में आइसीयू बेड की संख्या बढ़ाने को कहा. सीएम ने वर्चुअल टूर के माध्यम से इन केंद्रों की स्थिति और मरीजों को मिल रही सुविधाओं को देखा. साथ ही मरीजों के परिजनों से बात भी की.

Also Read: लॉकडाउन के दौरान बिहार में कोरोना संक्रमण पर लगी लगाम, 9 दिनों में 32 हजार से अधिक घटे कोरोना के एक्टिव मरीज, जानें जिलेवार आंकड़ा

मुख्यमंत्री ने परिजनों से सेंटरों पर हो रहे इलाज और मिल रही सुविधाओं के बारे में भी पूछा. परिजनों ने व्यवस्था को लेकर संतुष्टि जतायी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी मरीजों के जल्द स्वस्थ होकर घर लौटने की कामना भी की. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड अस्पतालों में मरीजों और उनके परिजनों की हर सुविधा का ख्याल रखें. सामुदायिक किचेन के माध्यम से परिजनों को समय पर भोजन उपलब्ध कराते रहें.

उन्होंने कहा कि सभी को सकारात्मकता एवं एकजुटता के साथ काम करना है. डॉक्टर, नर्स और अन्य चिकित्साकर्मी सेंटर पर हमेशा मौजूद रहें. मरीजों के पास उनका लगातार विजिट हो, ताकि समुचित इलाज के साथ-साथ उनका मनोबल भी बना रहे. मरीजों की हर सुविधा का ख्याल रखें, सरकार की तरफ से संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें