24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Ujjwala Yojana : …तो इस वजह से बिहार में दम तोड़ने लगी पीएम उज्जवला योजना ! जानें

pm ujjwala yojana dotcom, bihar news : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रखंड के लाभुकों को गैस कनेक्शन दिये जाने को लेकर जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारी तक वाहवाही भले ही लूटी हो. लेकिन सच्चाई यही है कि एक बार जिन्हें गैस कनेक्शन मिलने के दौरान जो भरा सिलेंडर मिल रहा है, उसका प्रयोग के बाद वह पैसे के अभाव में दोबारा गैस नहीं भरवा पा रहे है.

Bihar news : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रखंड के लाभुकों को गैस कनेक्शन दिये जाने को लेकर जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारी तक वाहवाही भले ही लूटी हो. लेकिन सच्चाई यही है कि एक बार जिन्हें गैस कनेक्शन मिलने के दौरान जो भरा सिलेंडर मिल रहा है, उसका प्रयोग के बाद वह पैसे के अभाव में दोबारा गैस नहीं भरवा पा रहे है.

शहरी क्षेत्र में तो मिला-जुलाकर स्थिति कुछ ठीक भी है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के अधिकतर घरों में दोबारा गैस सिलेंडर लोग नहीं भरवा पा रहे हैं, इसके कारण महिलाएं पुराने ढर्रे अपनाकर पुन: लकड़ी पर खाना बनाने को मजबूर हो रही है. करमवा पंचायत के रघुनाथपुर गांव के फजल मियां की पत्नी रुहाना को उसके नाम से पांच माह पूर्व गैस कनेक्शन मिला था. तीन माह बाद ही गैस समाप्त हो गया. गैस सिलेंडर का दाम लगभग 800 रुपये होने के कारण वह दोबारा सिलेंडर नहीं भरवा पा रहे है.

इसको लेकर फजल मियां ने बताया है कि हमलोग गरीब हैं. दैनिक मजदूरी कर किसी तरह परिवार चलाते है, एक बार में 800 रुपये कहां से लायेंगे, जिससे गैस सिलेंडर भरवायेंगे. इसलिए गैस-चूल्हे को कपड़े से ढककर रखे है. उन्होंने कहा कि सरकार जिन गरीबों को यह कनेक्शन उपलब्ध करा रही है, वह सभी गरीब श्रेणी के लोग है.

इसलिए सरकार को चाहिए को उनलोगों को कम से कम 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाए. नहीं तो यह गैस चूल्हा घर में शोभा की वस्तु बनकर रह जायेगी. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा ने कहा कि प्रखंड में हजारों लोगों में गैस कनेक्शन का वितरण किया गया है. जिन्हें पहले सिलेंडर दिये जा चुके हैं, उनमें अधिकतर लोग गैस नहीं भरवा पा रहे हैं, इसकी जानकारी हमें भी हुई है. इसको लेकर वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया जायेगा.

Also Read: Bihar News : बिहार चुनाव में हार के बाद एक्शन में लालू यादव की पार्टी RJD, अब्दुल बारी सिद्दकी को ‘हराने’ वाले इस बडे़ नेता को किया सस्पेंड

Posted by : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें