17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा को लेकर पूरे बिहार में पुलिस अलर्ट, जिलों में 12500 जवान और बी-सैप की 33 कंपनियां तैनात

बिहार पुलिस मुख्यालय ने दुर्गा पूजा को लेकर सभी जिलों को अलर्ट करते हुए विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. इसके लिए जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस मुख्यालय ने संवेदनशील इलाकों को चिह्नित कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने को कहा है.

बिहार पुलिस मुख्यालय ने दुर्गा पूजा को लेकर राज्य के सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है. पुलिस मुख्यालय ने पुलिस प्रशासन को इस दौरान विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. इस संबंध में रेंज आईजी, डीआइजी समेत सभी जिलों के एसएसपी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसके लिए जिलों में 12500 सिपाही और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बी-सैप) की 33 कंपनियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. झारखंड, पश्चिम बंगाल, यूपी और नेपाल की सीमा से सटे जिलों में खास निगरानी रखी जा रही है.

12500 सिपाही और बी-सैप की 33 कंपनियों की प्रतिनियुक्ति

पुलिस मुख्यालय की ओर से जिलों को अतिरिक्त पुलिस बल भी मुहैया करा दिया गया है. इसके तहत 12500 सिपाही और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बी-सैप) की 33 कंपनी भी तैनात की गयी है. यह सभी पुलिसकर्मी दशहरे के बाद मूर्ति विसर्जन होने तक जिलों में प्रतिनियुक्त रहेंगे. इसके अलावा करीब एक दर्जन केंद्रीय कंपनी पुलिस बल की भी तैनाती की जा रही है. सबसे अधिक पुलिस बल पटना जिले को मुहैया कराई गई है.

सीमावर्ती इलाकों में 24 घंटे चौकसी बरतने का निर्देश

पुलिस मुख्यालय ने संवेदनशील इलाकों को चिह्नित कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने को कहा है. इसके लिए जिलों को मौजूदा पुलिस के बाल के अतिरिक्त पुलिस बल मुहैया कराया गया है. इसके साथ ही राज्य के सीमावर्ती इलाकों में जिसकी सीमा नेपाल, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश से लगती हो वहां 24 घंटे चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा इन इलाकों में जांच बढ़ाने को भी कहा गया है.

लोगों से अपील-अफवाहों पर न दें ध्यान

राज्य के सभी जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), रेंज पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) और उप महानिरीक्षक (डीआइजी) को इस सम्बन्ध में निर्देश जारी कर दिया गया है. पर्व-त्योहार के दौरान कई बार शरारती तत्वों के द्वारा अफवाह फैलाकर तनाव उत्पन्न करने की कोशिश की जाती है. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें. बिहार पुलिस साथ जिला पुलिस के फेसबुक, एक्स और यूट्यूब पर घटना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करें. साथ संदिग्ध छवि वाले लोगों की पहचान कर बॉन्ड भरवाने को कहा गया है. अभी तक ढाई लाख से अधिक लोगों का बांड भराया भी जा चुका है.

Also Read: पटना में इन जगहों पर हो रहा है डांडिया नाइट का आयोजन, अल्ताफ राजा से लेकर अक्षरा सिंह तक होंगी शामिल

अग्निशमन सेवा मुख्यालय ने भी जारी किया निर्देश

दुर्गापूजा के लेकर सुरक्षा के मध्यनजर बिहार अग्निशमन सेवा मुख्यालय द्वारा भी कई दिशा निर्देश दिए गए हैं. जिसके बाद पटना में अग्निशमन सेवा के विभिन्न स्टेशनों ने तैयारी कर ली है. जारी निर्देश में कहा गया है कि पंडाल में कम-से-कम तीन दरवाजे का निर्माण किया जाए. बिजली के तारों को कपड़े अथवा तिरपाल के संपर्क में न रखें. संभव हो, तो बिजली के तारों को पीबीसी पाइप के अंदर से ले जाएं. पंडालों में बिजली व्यवस्था के लिए मोटे और नए तारों का इस्तेमाल करें. प्रत्येक पंडाल के लिए अलग से फ्यूज सर्किट ब्रेकर लगाएं. हवन की व्यवस्था पंडाल से बाहर व थोड़ी दूर पर खुले में करें. अगरबत्ती और दीपक को कपड़े से दूर जमीन पर जलाएं. पंडाल में पानी से भरे कम से कम चार ड्रम, बालू, चार बाल्टी, चार मग, सीओटू, ड्राइ केमिकल पाउडर के अलावा अग्निशामक यंत्र जरूर रखें. सांस्कृतिक कार्यक्रम खुले में करें. जेनरेटर को पंडाल से अलग खुले में रखें. इसके साथ ही पंडाल में पानी, बालू की बाल्टी, फायर एस्टिंग्यूसर, बिजली के कनेक्शन में कटे तार का प्रयोग न करने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: बिहार के इस प्रसिद्ध शक्तिपीठ में आभूषणों से सजता है मां का दरबार, रात में होती है विशेष आरती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें