20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा में ज्वेलरी दुकान से लूटे गए थे 15 लाख के आभूषण, पुलिस ने गैंग लीडर समेत दो को किया गिरफ्तार

भोला सिंह व अन्य ने कन्हौली बाजार के गुप्ता ज्वेलर्स से करीब 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लूटे थे. इसके बाद उन आभूषणों को बक्सर के एक ज्वेलरी दुकानदार को बेच दिया था. पुलिस ने जब अभिषेक को पकड़ा, तो उसने ही ज्वेलरी दुकानदार के बारे में जानकारी दी.

रोहतास के काराकाट इलाके के अपराधियों ने बिहटा के कन्हौली बाजार में 24 नवंबर को गुप्ता ज्वेलर्स से करीब 15 लाख के सोने-चांदी के आभूषणों की लूट की थी. पटना पुलिस की टीम ने इस गिरोह के सरगना भोला सिंह व उसके सहयोगी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों के पास से एक देसी पिस्टल, दो कारतूस, पांच लाख रुपये के स्वर्ण आभूषण व सात लाख रुपये के चांदी के आभूषण व स्कॉर्पियो को बरामद किया है. यह स्कॉर्पियो के भोजपुर जिले के सहार क्षेत्र के नाैबतपुर इलाके से लूटी गयी थी. भोला सिंह रोहतास के काराकाट सिकरिया का रहने वाला है, जबकि अभिषेक कुमार रोहतास के मुरार के बैदा का रहने वाला है.

भोला ने कई जिलों में आपराधिक घटनाओं को दिया है अंजाम

भोला सिंह कुख्यात अपराधी है और इसके खिलाफ पटना, औरंगाबाद, भोजपुर, रोहतास आदि जिलों में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. इसने हाल में ही रोहतास के काराकाट इलाके में एक आभूषण व्यवसायी से लाखों की लूट की थी. इसके अलावा इसने दीघा के फ्लिपकार्ट ऑफिस लूटकांड, जय मां कालिका ज्वेलर्स लूटकांड, गैस एजेंसी संचालक, संझौली को गोली मार कर लूट का प्रयास, फाइनेंस कंपनी कच्छवा के स्टाफ से लूट आदि घटनाओं को भी अंजाम दिया है.

बताया जाता है कि इसे जब रोहतास पुलिस खोजने लगी, तो इसने अपना ठिकाना पटना बना लिया और पटना के गोपालपुर थाने के शाहपुर इलाके में किराये पर कमरा लेकर रहने लगा. इसी बीच उसने कन्हौली बाजार में ज्वेलरी दुकान की रेकी की और फिर अपने साथियों के साथ मिल कर लूट को अंजाम दिया. लेकिन, रोहतास और बिहटा की घटनाएं एक समान होने के कारण भोला सिंह की पहचान पुलिस ने कर ली और फिर छापेमारी कर उसे पकड़ लिया. इसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके एक अन्य साथी अभिषेक को बक्सर से गिरफ्तार कर लिया. अब केवल एक आरोपित अरुण नट फरार है.

बक्सर के ज्वेलर्स को बेची थी लूटी गयी ज्वेलरी

भोला सिंह व अन्य ने कन्हौली बाजार के गुप्ता ज्वेलर्स से करीब 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लूटे थे. इसके बाद उन आभूषणों को बक्सर के एक ज्वेलरी दुकानदार को बेच दिया था. पुलिस ने जब अभिषेक को पकड़ा, तो उसने ही ज्वेलरी दुकानदार के बारे में जानकारी दी. इस तरह घर से लेकर दुकान तक छापेमारी में पुलिस टीम ने करीब 12 लाख के सोने-चांदी के आभूषण बरामद करने में सफलता पायी.

Also Read: Patna Crime: जितेंद्र ने गर्लफ्रेंड को फ्लैट गिफ्ट करने के लिए लूटे थे 30 लाख रुपये, जानें पूरा मामला
दुकान खुलते ही लाखों की ज्वेलरी लेकर हो गये थे फरार

24 नवंबर को अपराधियों ने कन्हौली बाजार स्थित गुप्ता ज्वेलर्स दुकान से 15 लाख के आभूषण लूट लिये थे. यह दुकान जीतेंद्र गुप्ता की है. उनका बेटा राजा घर से आभूषण लेकर दुकान पर पहुंचा था और शटर खोलते ही अपराधी आभूषणों से भरा बैग लेकर भाग गये थे. हालांकि, इनकी तस्वीरें बिहटा बाजार में ही एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें