20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना पुलिस ने मोबाइल झपटने और लूटपाट करने वाले बड़े गिरोह का किया पर्दाफाश, नौ शातिर गिरफ्तार

पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लूटपाट व मोबाइल छिनतई करने वाले गिरोह के सभी सदस्य खड़े हैं. इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक टीम बनाकर मौके पर पहुंची. पुलिस को देख सभी भागने लगे लेकिन घेराबंदी कर सभी को पकड़ा गया

पटना के कोतवाली थाने की पुलिस ने मोबाइल झपटमारी व लूटपाट करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के नौ शातिरों को स्टेशन रोड स्थित मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि गिरोह के सभी शातिर मोबाइल झपटमारी, मोबाइल चोरी, ऑटो पर यात्रियों से लूटपाट, गांजा खरीब-बिक्री का धंधा करते हैं.

9 शातिर गिरफ्तार

गिरफ्तार शातिरों ने कंकड़बाग के चांगर देवी स्थान के पास रहने वाला 22 वर्षीय करण कुमार, अशोक नगर रोड 14 का रहने वाला 21 वर्षीय अशरफ अली उर्फ लड्डू, अशोक नगर का 20 वर्षीय बादल राज, हवाई अड्डा थाना क्षेत्र का रहने वाला 19 वर्षीय चुन्नु कुमार, नेहरू नगर निवासी 22 मो. बसीम, नासरीगंज निवासी 20 वर्षीय राजू कुमार, नासरीगंज का 19 वर्षीय सुभाष कुमार, एसकेपुरी निवासी 22 सूरज उर्फ राज, मालसलामी के 19 वर्षीय करण उर्फ बालाजी शामिल है.

एक जगह जुटे हुए थे गिरोह के सभी शातिर

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लूटपाट व मोबाइल छिनतई करने वाले गिरोह के सभी सदस्य खड़े हैं. इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक टीम बनाकर मौके पर पहुंची. पुलिस को देख सभी भागने लगे लेकिन घेराबंदी कर सभी को पकड़ा गया. गिरफ्तार आरोपित की तलाश ली गयी तो शातिरों के पास से गांजा और मोबाइल बरामद हुआ. पूछताछ में सभी ने पुलिस को बताया कि वह गांजा की खरीद-बिक्री का धंधा और झपटमारी व लूटपाट करता है.

Also Read: गोपालगंज में महिला से छेड़खानी के विरोध में दो पक्षों में चाकूबाजी, आठ लोग घायल

होली को लेकर लायी जा रही शराब, पुलिस को देख तस्कर भागा

होली पर्व को लेकर ट्रेनों से शराब को लाने के लिए तस्कर सक्रिय हो गये हैं. पुलिस को देख कर पटना जंक्शन पर 75 लीटर अंग्रेजी शराब को लावारिस हालत में श्रमजीवी एक्सप्रेस के साधारण बोगी में छोड़ कर तस्कर फरार हो गये. जीआरपी ने जांच के क्रम में शराब की खेप को बरामद कर लिया है. इस संबंध में पटना जंक्शन जीआरपी में एक केस भी दर्ज की गयी है.

पटना जंक्शन टिकट काउंटर के पास सक्रिय मोबाइल चोर गिरफ्तार

पटना जंक्शन टिकट काउंटर के पास सक्रिय मोबाइल चोर मोहम्मद सद्दाम उर्फ सेखों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया. यह आलमगंज थाने के पश्चिमी दरवाजा नयी सड़क का रहने वाला है. इसके पास से चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें