Female Constable Murder In Patna: महिला पुलिसकर्मी हत्याकांड में पुलिस को एक अहम सुराग मिला है. मामले की छानबीन के दौरान पति गजेंद्र के कमरे से पुलिस को एक डायरी मिली है, जिसमें उसने पत्नी शोभा के बारे में जिक्र किया है. डायरी में गजेंद्र ने लिखा कि मेरी पत्नी शोभा कुमारी का प्रेम प्रसंग चल रहा है. उसका नाम धीरज कुमार है, जो सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर का रहने वाला है. ये एसएसबी में जॉब करता है. इसकी ट्रेनिंग भोपाल में चल रही थी. दोनों मिलकर मुझे धमकी देते थे कि हम शादी कर लेंगे. बार-बार टॉर्चर करते थे. शोभा बोलती थी कि आपके पास हम नहीं रहेंगे, धीरज से शादी करेंगे. ज्यादा टॉर्चर हमको किया जायेगा तो गोली मार लेंगे. मालूम हो कि बीते शुक्रवार को पटना स्टेशन रोड स्थित एक होटल के कमरा नंबर 303 में महिला कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. कमरे में पति-पत्नी दोनों साथ थे, लेकिन हत्या के बाद गजेंद्र मौके से फरार हो गया.
मेरे नाम के सिम से धीरज करता है बात
डायरी में धीरज ने लिखा है कि मेरे नाम का एक सिम पत्नी के पास था. उस नंबर का भी जिक्र डायरी में किया है. उसी सिम से धीरज से बातचीत होती है. सिम को उसने डेहरी ट्रेनिंग सेंटर पर छोड़ दिया है. गजेंद्र ने पत्नी और उसके प्रेमी धीरज कुमार के मोबाइल नंबर भी लिखे हैं. गजेंद्र ने लिखा कि 29 जून को शोभा छुट्टी लेकर इस लड़के के साथ घूम रही थी. मेरे घर एक जुलाई को आयी थी.
खेत बेच कर पढ़ाया-लिखाया और लगायी नौकरी
गजेंद्र के पिता रामाश्रय यादव ने बताया कि गजेंद्र और शोभा की लव मैरिज हुई थी. गजेंद्र ने शोभा के लिए पांच कट्ठा खेत बेच दी. उससे मिले पैसे से पढ़ाया-लिखाया और फिर नौकरी भी लगवायी. नौकरी के बाद दोनों में अनबन शुरू हो गयी. दोनों ने कहा था कि हमलोग अलग रहेंगे. 16 अक्तूबर को 13 हजार रुपये लेकर मुंबई से कैंसर की दवा लेने के लिए गजेंद्र निकला था. फोन किया, तो न फोन का जवाब दे रहा था. हमारे दो लड़के हैं और दोनों को मैंने अलग-अलग कर दिया था.
Also Read: पटना के होटल में महिला सिपाही की हत्या, कमरे में बिखरा मिला सिंदूर, पति पर गोली मारने का आरोप
दोस्त ने कहा: डिप्रेशन में था गजेंद्र, खा रहा था दवा
गजेंद्र के दोस्त हेमंत के अनुसार वह 10 दिन पहले मेरी दुकान पर आया था. आते के साथ पैकेट से दवा निकाल कर खाने लगा. मैंने पूछा कि यह तो डिप्रेशन की दवा है. इसके बावजूद उसने कुछ नहीं बताया. बाद में वह रोते हुए डिप्रेशन का कारण बताया. कहा-मेरी पत्नी का एसएसबी जवान धीरज के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. सिपाही की ट्रेनिंग के दौरान ही धीरज से मुलाकात हुई और दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गयी. लगातार उससे बात करती और छुट्टी लेकर उसके साथ घूमने जा रही है. इससे लगातार हम दोनों के बीच में लड़ाई हो रही है.