14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में किस रूट पर कितने ऑटो? पुलिस तैयार कर रही डेटाबेस, स्टैंड के संचालकों से ले रही जानकारी

पटना पुलिस द्वारा डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. जिससे यह पता चल सकेगा कि किस रूट में कितने ऑटो चल रहे हैं. सभी ऑटो चालकों का मोबाइल नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस तथा रजिस्ट्रेशन नंबर यातायात पुलिस के पास मौजूद रहेगा.

पटना में किस रूट पर कितने ऑटो का परिचालन हो रहा है. यह जाने के लिए यातायात पुलिस एक डेटाबेस तैयार करने जा रही है. इससे यह पता चल सकेगा कि शहर में किस रूट में कितने ऑटो चल रहे हैं. वहीं इसकी मदद से शहर में सक्रिय ऑटो लिफ्टर गैंग के लोगों को भी पकड़ने में भी शहायता होगी. दरअसल, इन दिनों शहर में सक्रिय ऑटो लिफ्टर गैंग से पुलिस व नागरिक परेशान हैं. ऑटो लिफ्टर गैंग के अपराधी लगातार शहर के विभिन्न इलाकों में ऑटो सवार यात्रियों से लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटना पुलिस ने शहर के वैसे हॉटस्पॉट क्षेत्र को चिह्नित किया है, जहां से सबसे ज्यादा यात्री ऑटो पकड़ते हैं.

यह है ऑटो लिफ्टर गैंग का हॉट-स्पॉट

मिली जानकारी के अनुसार बैरिया बस स्टैन्ड, पटना रेलवे स्टेशन और मीठापुर ऑटो लिफ्टर गैंग के लिए हॉट-स्पॉट क्षेत्र हैं. यहां से यात्रियों को ले जाने या फिर यहां पहुंचाने के नाम पर अपराधी यात्रियों से लूटपाट कर रहे हैं. लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए पटना पुलिस ने तीनों जगहों के स्टैंड संचालकों से ऑटो चालकों का डाटा मांगा है. यही नहीं, संचालकों से कहा गया है कि अगर कोई संदिग्ध ऑटो दिखे, तो उसके बारे में स्थानीय थाने को सूचना दें.

पुलिस ने ऑटो स्टैंड संचालकों से मांगी चालकों की जानकारी

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने ऑटो स्टैंड संचालकों से अलग-अलग रूटों पर चलने वाले ऑटो चालकों की जानकारी मांगी है. इस जानकारी में नाम, पता, मोबाइल नंबर और तस्वीर शामिल हैं. इसके अलावा गाड़ी के कागजात भी देने को कहा गया है. ऑटो संचालकों से कहा गया कि अगर स्टैंड के आसपास अगर कोई भी संदिग्ध ऑटो दिखे, तो उसके ऑटो के नंबर की तस्वीर लेकर पुलिस को सूचना दें.

ऑटो लिफ्टर गैंग की अलग-अलग अपराध शैली

पटना पुलिस की जांच में एक बात सामने आयी है कि ऑटो लिफ्टर गैंग में तीन तरह की अपराध शैली है. घटना का पहला तरीका है यात्रियों को बैठाकर सुनसान इलाके में ले जाकर लूटपाट करना. दूसरा तरीका है कि नकली सोना या फिर कागज का बंडल थमा यात्री से ठगी और तीसरा तरीका है कि ऑटो पर यात्रियों के पैकेट या फिर बैग से ब्लेड मारकर उसके सामान की चोरी कर लेना.

नट, खलीफा और पटना सिटी के गिरोह एक्टिव

पटना पुलिस द्वारा अब तक की गयी कार्रवाई में ऑटो लिफ्टर गैंग के कई गिरोह को पकड़ा गया है. इसमें नट, खलीफा और पटना सिटी के कई गिरोह शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली, शास्त्रीनगर और गांधी मैदान समेत अन्य थानों की पुलिस ने इस साल ऑटो गिरोह के 16 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं 21 से अधिक ऑटो को भी जब्त किया है. ज्यादातर नट गिरोह के अपराधी शामिल हैं.

किस रूट में कितने ऑटो, डाटाबेस हो रहा तैयार

मिली जानकारी के अनुसार यातायात पुलिस के द्वारा डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. जिससे यह पता चल सकेगा कि किस रूट में कितने ऑटो चल रहे हैं. सभी ऑटो चालकों का मोबाइल नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस तथा रजिस्ट्रेशन नंबर यातायात पुलिस के पास मौजूद रहेगा. जिस रूट का परमिट है. इस रूट में ऑटो चलना अनिवार्य होगा. यातायात पुलिस ने नयी पहल भी की है. जो ऑटो चालक नियम के साथ ऑटो चलायेंगे, उन्हें महीने के अंत में पुरस्कृत भी किया जायेगा.

Also Read: STET 2023: बक्सर की मंजू एक ही दिन में कैसे देगी दो परीक्षा? एक सेंटर पटना तो दूसरा गया में

संदिग्ध ऑटो को जब्त कर लाएं थाना

ऑटो लिफ्टर गैंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि रात में ऑटो चालकों की जांच करें. संदिग्ध लगने पर ऑटो को जब्त कर थाने ले जाएं और छानबीन करने के बाद छोड़ें. – राजीव मिश्रा, एसएसपी, पटना

Also Read: सासाराम: बिक्रमगंज प्रखंड प्रमुख की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती
Also Read: पटना जंक्शन के पास बन रहा हाईटेक ऑटो स्टैंड, प्लेटफॉर्म नंबर एक से होगा कनेक्ट, मिलेंगी ये सुविधाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें