20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में बालू लदे 28 ट्रक जब्त, 33 लोग गिरफ्तार

अवैध बालू खनन व बालू ओवरलोडिंग को लेकर जिला प्रशासन व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने बिहटा थाना क्षेत्र के विभिन्न बालू घाटों सह सोन नदी में छापेमारी की. इससे बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया. छापेमारी में 32 मोबाइल फोन बरामद हुए साथ ही 28 बालू लदे ट्रक को जब्त किया. मौके से 33 लोग गिरफ्तार हुए.

पटना जिला खनन महिला पदाधिकारियों पर बीते दिनों बालू माफियाओं द्वारा किये गये हमले के बाद जिला प्रशासन बालू माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. उसके बाद भी बालू माफिया पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे अवैध खनन से बाज नहीं आ रहे हैं. मंगलवार देर रात्रि अवैध बालू खनन व बालू ओवरलोडिंग को लेकर जिला प्रशासन व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने बिहटा थाना क्षेत्र के विभिन्न बालू घाटों सह सोन नदी में छापेमारी की. इससे बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया. कई लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. इसी दौरान पुलिस ने सोन नदी के किनारे अवैध खनन में लगे 28 बालू लदे हाइवा व ट्रकों को जब्त किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से बालू माफिया, चालक, उप चालक समेत 33 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इन लोगों के पास से 32 मोबाइल फोन भी बरामद किया गया.

33 लोग गिरफ्तार

थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर देर रात थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों सह सोन नदी किनारे छापेमारी की गयी. इस दौरान अवैध खनन में लगे और अवैध बालू ओवरलोडिंग के मामले में मौके से 28 बड़ी गाड़ियों को जब्त किया गया है. जिसमें 10 चक्का 12 चक्का 18 चक्का हाइवा और ट्रक शामिल है. साथ ही मौके से 33 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया हैं. इनके पास से 32 मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. बिहटा थाना क्षेत्र के सोन नदी किनारे में लगातार अवैध खनन की सूचना मिल रही थी. बालू माफिया अवैध खनन कर राजस्व को क्षति पहुंचा रहे हैं. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी.

32 मोबाइल बरामद

प्रमोद कुमार ने बताया कि सोन किनारे से बालू निकालकर पहले बालू माफिया ट्रक को धर्मकांटा पर लाते हैं और नियम के अनुसार पर्ची बनाते हैं. उसके बाद फिर से बालू ओवरलोड कर बेचने निकल जाते हैं. फिलहाल 32 मोबाइल बरामद किया गया है. जिसकी जांच की जा रही है और भी लोग इस मामले में शामिल होंगे उनकी भी गिरफ्तारी की जायेगी.

Also Read: मुंबई में केंद्र ने बिहार को दी पौन एकड़ जमीन, सुशील मोदी बोले- पीएम को धन्यवाद दें नीतीश कुमार
जिला खनन विभाग की टीम पर बालू माफिया ने किया था हमला 

गौरतलब हो कि बीते महीने बिहटा थाना क्षेत्र के परेव सोन बालू घाट पर छापेमारी करने पहुंची जिला खनन विभाग की टीम पर बालू माफिया और उनके लोगों द्वारा हमला कर जमकर पिटाई की थी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन और यहां तक कि विभाग मंत्री भी बालू माफियाओं के खिलाफ पूरी तरह से सख्त हैं. अवैध खनन को लेकर खासतौर पर बिहटा इलाके में पटना डीएम के आदेश पर विशेष टीम का गठन किया गया है और विशेष बल की भी नियुक्ति की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें