बिहार के कई जिलों में शनिवार को अवैध बालू के खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध विशेष अभियान चला कर बड़ी कार्रवाई की गयी है. इस दौरान डोरीगंज से सोनपुर तक चली कार्रवाई में 3.11 करोड़ रुपये के बालू जब्त किये गये हैं. यहां छह घंटे तक चली छापेमारी में दो पोकलेन भी जब्त किये गये. दूसरी तरफ भोजपुर पुलिस ने भी 55 बालू माफियाओं के घर पर छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
छपरा के डीएम राजेश मीणा और एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर छपरा सदर और सोनपुर अनुमंडल के धावा दल ने शनिवार को लगभग छह घंटे तक बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई की. इसके तहत डोरीगंज थाना क्षेत्र के सिंगही व अवतार नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर घाट से दो लोडर के साथ छह लाख 18 हजार 995 घन फुट लाल बालू जब्त किया गया. जब्त बालू की कीमत तीन करोड़ 11 लाख रुपये बतायी जा रही है.
सदर एसडीओ अरुण कुमार व सोनपुर एसडीओ सुनील कुमार के नेतृत्व में सुबह पांच बजे से 11 बजे तक चली छापेमारी के दौरान विभिन्न घाटों पर बालू माफियाओं में हड़कंप रहा. इस अभियान में दो सौ से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे. जिला खनन विकास पदाधिकारी ने बताया कि जब्त लोडर के मालिक के विरुद्ध डोरीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. विगत तीन माह में जिला प्रशासन व पुलिस ने लगभग तीन दर्जन बार इन इलाकों में छापेमारी की है. इस अभियान में करोड़ों के बालू जब्त किये गये हैं. वहीं दर्जनों प्राथमिकियां भी दर्ज की गयी हैं.
बिहटा के अमनाबाद बालू घाट पर हुई गोलीबारी के बाद भोजपुर पुलिस ने शनिवार को बालू माफियाओं के ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान कोईलवर थाना क्षेत्र के पचरूखिया गांव में छापेमारी कर कुख्यात बालू माफिया सत्येंद्र पांडेय के घर से साढ़े 19 लाख नकद, 25 कारतूस के अलावे सोने की दो अंगुठियां और तीन चेन जब्त किये गये हैं. हालांकि, इस दौरान सत्येंद्र पांडेय का बेटा और गिरोह के सदस्य फरार हो गये. कुख्यात सत्येंद्र पांडेय फिलहाल जेल में बंद है.
शनिवार को भोजपुर एसपी संजय सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पचरूखिया कला निवासी सत्येंद्र पांडेय के एक मकान में शुक्रवार की रात छापेमारी की गयी. इस दौरान नकद रुपये व सामान बरामद किये गये. इस मामले में सत्येंद्र पांडेय के बेटा अंकित पांडेय के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि इसके अलावे 55 बालू माफियाओं के घर विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान बालू से संबंधित पूर्व कांडों के तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार आरोपितों में बड़हरा थाना क्षेत्र के फुहां निवासी शत्रुघ्न सिंह व श्रीराम सिंह और चांदी थाना क्षेत्र के जोकटा निवासी मनीष कुमार शामिल हैं. बताते चलें कि तीन दिन पहले बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद बालू घाट पर दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष में भोजपुर के एक मजदूर के अलावे अन्य मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद से पटना और भोजपुर जिले की पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.