18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में BSSC अभ्यर्थियों पर हुआ लाठीचार्ज, कई पार्टियों ने की निंदा, सरकार पर भी बोला हमला

भाकपा-माले के बिहार सचिव कुणाल ने पटना में बीएसएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि सरकार को अभ्यर्थियों की बात सुननी चाहिए, लेकिन सरकार दमन का रास्ता अपना रही है. यह कहीं से जायज नहीं है.

रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने पटना में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे बीएसएससी के अभ्यर्थियों पर पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज की घटना की निंदा की. उन्होंने महागठबंधन सरकार पर भी हमला बोला. यह सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाली है. गठबंधन के नेताओं में कोई आपसी तालमेल नहीं है, हर नेता एक-दूसरे के ऊपर जुबानी जंग में नीचा दिखाने में लगे हुए हैं. पशुपति पारस दो दिवसीय बिहार दौरे पर सेवा विमान से बुधवार की शाम पटना पहुचें. एयरपोर्ट के बाहर वे पत्रकारों से रूबरू थे. यह जानकारी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ललन चंद्रवंशी ने दी.


चिराग पासवान ने भी की निंदा 

वहीं, लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को पटना में बीएसएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा की. चिराग पासवान ने छात्रों के पक्ष में ट्विट कर कहा है कि पार्टी छात्रों के शांतिपूर्ण आंदोलन का समर्थन करती है और वे हर कदम पर उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड में प्रशासन के द्वारा बीएसएससी अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज करना दुर्भाग्य पूर्ण घटना है. लाठी से कभी कलम की आवाज दबाई नहीं जा सकती है. यह जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने दी.

Also Read: BSSC पेपर लीक मामले को लेकर पटना में छात्रों ने निकाला मार्च, डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज
माले ने भी की निंदा

भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने बुधवार को पटना में बीएसएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि सरकार को अभ्यर्थियों की बात सुननी चाहिए, लेकिन सरकार दमन का रास्ता अपना रही है. यह कहीं से जायज नहीं है. माले बीएसएससी परीक्षा में हुई धांधली को लेकर तीनों पालियों की परीक्षा रद्द करने और नये तरीके से पारदर्शी परीक्षा लेने की मांग का समर्थन करते हैं. राज्य में परीक्षा प्रश्न पत्र लीक एक पैटर्न ही बनता जा रहा है. शायद ही कोई परीक्षा है, जिसमें इस तरह के मामले सामने नहीं आते हों. यह बिहार के छात्र और युवाओं के भविष्य के साथ घोर मजाक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें