16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में उतरे सुशील मोदी, पूछा- 2025 के चुनाव का नेतृत्व करेंगे तेजस्वी?

Bihar Politics: भाजपा नेता सुशील मोदी ने जदयू के अंदर मचे घमासान पर कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने जो मुद्दा उठाया है, उसका जवाब नीतीश कुमार को देना चाहिए. स्वयं नीतीश कुमार ने कहा है कि 2025 का नेतृत्व तेजस्वी करेंगे तो पक्का डील तो हुई है.

पटना. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने जदयू के अंदर मचे घमासान के बीच बड़ा बयान दिया है. सुशील मोदी ने संकेत दिया है कि नीतीश कुमार की NDA में वापसी हो सकती है. हालांकि इसपर फैसला पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व लेगा. सुशील मोदी के इस बयान से बिहार की राजनीति में भूचाल मच गया है. हालांकि भाजपा के बाकी नेता कह रहे हैं कि नीतीश कुमार को साथ लेने का सवाल ही नहीं उठता. सुशील मोदी ने जदयू के अंदर मचे घमासान पर कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने जो मुद्दा उठाया है, उसका जवाब नीतीश कुमार को देना चाहिए. स्वयं नीतीश कुमार ने कहा है कि 2025 का नेतृत्व तेजस्वी करेंगे तो पक्का डील तो हुई है.

सुशील मोदी के बयान से चर्चा हुई शुरू

सुशील मोदी ने यह बयान आज पटना में एक कार्यक्रम के बाद रिपोर्टरों के सवाल पर दिया है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य इकाई किसी बड़े नेता को पार्टी में शामिल कराने के लिए सक्षम नहीं है. इसका फैसला केंद्रीय नेतृत्व लेता है. कौन आएगा, कौन नहीं आएगा… इस राजनीति को कोई नहीं जानता. यही नीतीश कुमार 3 बार हमारे साथ आए और तीन बार जा चुके. यही लालू प्रसाद यादव 1990 में हमारा समर्थन लेने आए थे.

Also Read: बिहार में शराब मामले के कैदी जमानत पर होंगे रिहा? जानें सुप्रीम कोर्ट में हैरान होकर जजों ने क्यों जताई चिंता
राजद के साथ सरकार बनाने में क्या डील हुई: उपेंद्र कुशवाहा

जदयू से अलग-थलग हो रहे पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को कहा कि राजद के नेता कह रहे हैं कि महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए जदयू के साथ डील हुई है. यदि डील हुई है तो वह जानना चाहते हैं कि क्या डील हुई. अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर उपेंद्र ने कहा कि वह जानना चाहते हैं कि क्या इस डील में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटाने की बात है? इस बारे में लोगों को जानकारी होनी चाहिए. कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुला कर यह बताना चाहिए कि क्या डील हुई है. उपेंद्र ने कहा कि हम आंख मूंदकर देख नहीं सकते. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश हो रही है. इस बात को उन्हें समझना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें