पटना. पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) ने ग्रेजुएशन रेगुलर व वोकेशनल कोर्स परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. ग्रेजुएशन रेगुलर व वोकेशनल पार्ट वन, टू एवं थ्री के परीक्षा फार्म बिना विलंब शुल्क के साथ अब 11 जून तक भर सकते हैं. इससे पहले परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आठ जून तक थी. 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म अब 13 जून तक भरे जायेंगे. परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरा जायेगा.
ग्रेजुएशन पार्ट वन रेगुलर व वोकेशनल सत्र 2021- 2024, पार्ट टू रेगुलर व वोकेशनल सत्र 2020-2023 व स्नातक पार्ट थ्री रेगुलर व वोकेशनल सत्र 2019- 2022 का परीक्षा फॉर्म लेट फाइन के साथ 12 से 13 जून तक भरे जायेंगे. परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त पार्ट थ्री के स्टूडेंट्स को अंक प्रमाणपत्र के लिए 150, प्रोविजनल प्रमाण पत्र के लिए 250 व डिग्री के लिए 500 रुपये जमा कराने होंगे. पीपीयू में ग्रेजुएशन पार्ट वन, टू एवं थ्री के रेगुलर व वोकेशनल कोर्स में लगभग तीन लाख परीक्षार्थी है. फॉर्म भरने के बाद पार्ट थर्ड व टू की परीक्षा जून के तीसरे सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है. इसके बाद पार्टवन की परीक्षा होगी.
पटना. जेडी वीमेंस कॉलेज में पढ़ने वाली आइए और आइएससी फर्स्ट इयर की छात्राओं के लिए नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में सेकेंड इयर में नामांकन के लिए तारीख और फीस जारी की गयी है. छात्राओं को 25 जून तक कॉलेज के पोर्टल पर ऑनलाइन अपना नामांकन ले लेना होगा. अगर छात्राएं दिये गये समय पर नामांकन नहीं लेती हैं, तो उन्हें दोबारा नामांकन लेने का मौका नहीं मिलेगा. नामांकन लेने के बाद छात्राओं को नामांकन की हार्डकॉपी के साथ फर्स्ट और सेकेंड इयर की नामांकन रसीद, आरक्षित छात्राओं को जाति प्रमाणपत्र के साथ कॉलेज ऑफिस में जमा करना होगा. छात्राएं बाकी की जानकारी कॉलेज की वेबसाइट से ले सकती हैं.