23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के प्रणव ने 15 साल की उम्र में किया कमाल, बनाया बाजार से कई गुना सस्ता स्मार्ट इन्वर्टर, जानें खासियत

पटना के छात्र प्रणव का हौसला 16 बार फेल होने के बाद भी नहीं टूटा बल्कि हर बार मजबूत होता चला गया. 17वीं बार में प्रणव को सफलता हाथ लगी और उसने स्मार्ट इन्वर्टर बना दिया. यह इन्वर्टर बाजार में मिलने वाले इन्वर्टर से काफी सस्ता है.

पटना के छात्र प्रणव ने महज 15 वर्ष की उम्र में ऐसा कारनामा कर दिखाया है. जो कई लोग अच्छी पढ़ाई करने के बाद भी नहीं कर पाते हैं. प्रणव ने बाजार में मिलने वाले इन्वर्टर से कई गुना सस्ता टच स्क्रीन वाला इन्वर्टर बना दिया. दरअसल, 15 साल के प्रणव सुमन के पिता की आर्थिक हालत ऐसी नहीं थी कि वे गर्मी से बचने के लिए घर में इन्वर्टर खरीद सकें. पूरा परिवार बिजली जाने के बाद परेशान हो जाता था. परिवार की हालात देख प्रणव से रहा नहीं गया और उसने ठान लिया खुद से सस्ता इन्वर्टर बनाएगा, ताकि उसके परिवार वालों को ही नहीं, बल्कि उसके जैसे अन्य परिवार को पैसों की तंगी की वजह से गर्मी में परेशान ना होना पड़े.

17वीं बार में प्रणव को मिली सफलता

16 बार फेल होने के बाद भी प्रणव का हौसला टूटा नहीं, बल्कि हर बार और मजबूत होता चला गया. 17वीं बार में प्रणव को सफलता हाथ लगी और स्मार्ट इन्वर्टर बनकर तैयार हो गया. प्रणव के पिता ने बताया कि प्रणव को शुरू से ही विज्ञान के क्षेत्र में मन लगता था जो बच्चे आईआईटी में पढ़ कर यह काम करते हैं उसने दसवीं में ही कर दिखाया उन्होंने कहा कि प्रणव अभी दसवीं में है लेकिन इसको 12वीं का भी किताब पढ़ा चुके हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हमारी आर्थिक स्थिति सही नहीं थी लेकिन हमने प्रणव को यह फील होने नहीं दिया और प्रणव को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे ही आगे बढ़ते रहो.

इन्वर्टर की खासियत क्या है

इन्वर्टर में टच स्क्रीन डिस्पले दिया गया है. बैट्री को किताब जैसे आकार में बनाया गया है. सबसे खास बात यह है कि यह इन्वर्टर बाजार में मिलने वाले इन्वर्टर से कई गुना सस्ता है. टच स्क्रीन डिस्प्ले पर सारे तरह के इंडिकेटर्स दिए गए हैं. यह इन्वर्टर बहुत ज्यादा लोड देकर प्रयोग करने पर 3 घंटे तक का बैकअप दे सकता है. इसपर पंखा, बल्ब, आयरन, मिक्सर भी चला सकते हैं. इसका सिस्टम ऐसा बनाया गया है कि अगर इस इन्वर्टर की वजह से घर में कहीं भी शॉर्ट सर्किट होता है तो यह अपने आप पावर को कट कर सकता है. बाईपास स्विच भी दिया गया है, जो ओवरलोड होने पर पॉवर को कट कर सकता है. इस स्मार्ट इन्वर्टर में किताब के आकार जैसी बैट्री लगाई गई है, जो इन्वर्टर में ही लगी रहती है. इसका साइज 25 सेमी लंबाई, 18 सेमी चौड़ाई और 3 सेमी ऊंचाई है. यह बैट्री लिथियम आयन ड्राई सेल है, जो कि लो कॉस्ट और कम वेट वाली है. इसकी एफिशिएंसी 92% है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें