Bihar Crime News: पटना में पिछले दिनों एक नर्स की हत्या उसके सनकी पति ने बीच सड़क पर चाकू से गोदकर कर दी थी. इस मामले में पुलिस हत्यारोपित पति की खोज कर रही है. इंजीनियर पति हरि भास्कर अपनी नर्स पत्नी सोनी कुमारी की हत्या करने के लिए मेदांता हॉस्पिटल के समीप ही डी सेक्टर में सड़क किनारे त्रिपाल डाल कर एक सप्ताह से रह रहा था. पुलिस ने उसके कपड़े और बैग को बरामद कर लिया है. घटना को अंजाम देने के बाद वह अपने ठिकाने पर दौड़ते हुए गया था और वहां केवल शर्ट बदल कर फरार हो गया. खून से लथपथ शर्ट व अन्य सामान को उसने वहीं छोड़ दिया था.
पुलिस ने करीब 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की जांच की और पीछा करते हुए उसके त्रिपाल के बनाये गये आशियाने तक पहुंच गयी तो शर्ट व बैग बरामद कर लिया. आसपास के लोगों ने पूछताछ में बताया कि उन लोगों को लगता था कि कोई भिखारी है और यहां रह रहा है. वह लकड़ी को जोड़ कर वहीं अपना खाना भी बनाता था और रिक्शा व ठेला वाले से दोस्ती कर ली थी. वह उन लोगों के साथ दिन भर रहता और इसी बीच उसने मेदांता हॉस्पिटल व उसके हॉस्टल की रेकी कर ली थी. उसने हत्या करने की नीयत से पत्नी सोनी का पीछा भी किया, लेकिन उसकी हिम्मत हत्या करने की नहीं हुई. लेकिन अंत में उसने काफी बेरहमी से नर्स पत्नी सोनी की चाकू मार कर हत्या कर दी.
हत्यारोपित पति के खिलाफ में कंकड़बाग थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. खास बात यह है कि हत्या करने के बाद उसके भागने का भी एक वीडियो पुलिस को हाथ लगा है. जिसमें वह हत्या करने के बाद चाकू लेकर दौड़ा जा रहा है. घटना के दिन वह सोनी के पीछे लगा. उसे सोनी ने देख लिया था लेकिन उसे उम्मीद नहीं थी कि वह उसकी हत्या कर देगा. इसके बाद भी वह अपने हॉस्टल की ओर सहेली के साथ बढ़ती चली गयी. लेकिन जब पति के साथ उसकी बहस हुई और उसने चाकू निकाला तो सहेली डर कर भाग गयी. सोनी ने भी तेज कदमों से चल कर उसका पीछा छुड़ाने की कोशिश की लेकिन उसने उसे पकड़ लिया और सांईं नेत्रालय गली में उसकी हत्या कर दी.
पटना पुलिस की टीम ने उसे पकड़ने के लिए उसके मधेपुरा के बहेरी और पूर्णिया कोर्ट के पास स्थित घर पर छापेमारी की लेकिन वह नहीं मिला. परिजनों व आस पड़ोस के लोगों से पुलिस को जानकारी मिली कि वह अपने घर वापस नहीं आया है. परिजनों से पुलिस को यह जानकारी मिली कि वह अवसाद में था और वह जिस दिन घर से निकला, उस दिन पत्नी को सबक सिखाने की बात कह रहा था. उसे सभी ने मना भी किया लेकिन वह उन लोगाें से झगड़ा कर निकल गया. सूत्रों के अनुसार, उसने अपने दोस्तों से हजारों रुपये उधार भी लिये थे. इससे यह स्पष्ट है कि वह पूरी तैयारी के साथ पटना आया था. पुलिस ने हरि के मोबाइल फोन की तमाम जानकारी निकाल ली है लेकिन घटना के बाद से उसने किसी को कॉल नहीं किया है और नंबर स्विच ऑफ है. पुलिस को शक है कि वह पटना जंक्शन या राजेंद्र नगर टर्मिनल से ट्रेन पकड़ कर कहीं निकल गया है. इसके लिए दोनों ही स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया है.
सोनी के भाई सूरज ने बताया कि वह हमेशा हॉस्टल में अस्पताल की बस से ही जाती थी. उस दिन वह पैदल ही गयी, जिसके कारण हरि को मौका मिल गया. पिछले साल ही दोनों के बीच अलग-अलग रहने के लिए समझौता पत्र बना था. घटना के एक दिन पहले भी हरि ने मेदांता के पास सोनी से बहस की थी.