11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब पूर्णिया मांगे एयरपोर्ट का Hashtag सोशल मीडिया पर ट्रेंड, Twitter पर 80 हजार से अधिक लोगों ने किया ट्वीट

Purnia Airport Latest News: पूर्णिया जिले में युवाओं द्वारा एयरपोर्ट बनाने की मांग को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. युवाओं ने इसके लिए अब सोशल मीडिया (Social Media) पर मुद्दे को ट्रेंड करा रहे हैं.

चंपारण और वैशाली के बाद अब युवाओं ने पूर्णिया में एयरपोर्ट बनाने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ दिया है. युवाओं ने ट्विटर पर पूर्णिया मांगय एयरपोर्ट नाम से हैशटैग ट्विटर पर चला रहे हैं. अब तक इस हैशटैग से ट्विटर पर 80 हजार से अधिक ट्वीट किया गया है.

जानकारी के अनुसार पूर्णिया जिले में युवाओं द्वारा एयरपोर्ट बनाने की मांग को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. युवाओं ने इसके लिए अब सोशल मीडिया पर मुद्दे को ट्रेंड करा रहे हैं. बता दें कि पूर्णिया से 170 किमी दूर पर बागडोगरा में एयरपोर्ट हैं.

ट्विटर पर नित्यानंद झा सोनू नामक यूजर ने लिखा कि पूर्णिया में एयर कॉनेटिविटी हो जाने से वहां के लोगों को बंगाल जा के फ्लाइट नहीं पकड़नी पड़ेगी, जिसके कारण समय का भी बचत होगा. साथ ही साथ घर के लोगों का पैसा घर में ही खर्च होगा.

एक अन्य यूजर अनूप मैथिल ने ट्वीट कर लिखा, ‘सत्ता हमेशा कोशिश करती है मिथिला को जिलों में बांटकर विभाजित रखने की. लेकिन आज पुनः मिथिला ने इस सोच को हराया है. मिथिला के विभिन्न जिलों से साथी पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए एकजुट आवाज दे रहे हैं. #PurneaAirportLA नंबर 1 ट्रेंड कर रहा है. मिथिला को एकजुट देख जानकी मुस्कुरा रही होंगी.’

चंपारण और वैशाली में एयरपोर्ट की भी हो चुकी है मांग- इससे पहले, चंपारण और वैशाली में एयरपोर्ट बनाने की मांग को लेकर ट्विटर पर ट्रैंड चलाया जा चुका है. बता दें कि पिछले साल दरभंगा में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरपोर्ट शुरू करने का ऐलान किया था.

Also Read: Indigo Offer: दरभंगा एयरपोर्ट से इन दो बड़े शहरों की उड़ान हुई सस्ती, आधा हुआ किराया

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें